हिंदुस्तान में हर किसी को अपनी मर्ज़ी से जीने की आज़ादी है. इस देश में छोटी-छोटी चीज़ों के लिये कोई रोक-टोक नहीं है और न ही कोई सज़ा. भले ही वो छोटी-छोटी चीज़ें हमारी ज़िंदगी पर क्यों ही न भारी पड़ जायें. अब हमारा ये बर्ताव यहां तो चल सकता है, पर विदेशों में नहीं. अगर US की बात करें, तो वहां बहुत सी छोटी-मोटी चीज़ों पर पाबंदी है. मतलब हम जो यहां कर सकते हैं, वहां करना भारी पड़ सकता है.
ये चीज़ें सिर्फ़ इंडिया में होती हैं:
1. महिलाएं सब्ज़ीवाले से लेकर ऑटोवाले तक को भईया बुलाती हैं, पर US में ऐसा नहीं कर सकते.
2. वाहनों के बीच सड़क पार करना सिर्फ़ हिंदुस्तान में Valid है, दूसरे देशों में नहीं.
3. विदेशों में हर Turn पर हॉर्न नहीं बजाया जा सकता है.
4. किसी भी सर्विस पर कारीगरों को टिप न देना.
5. दूसरी जगहों पर ट्रैफ़िक लाइट इग्नोर चलने से काम नहीं चलेगा.
6. US में आप उन बच्चों के साथ नहीं खेल सकते हैं, जिन्हें आप जानते नहीं.
7. गोरे रंग को सुंदरता का प्रतीक मानना और सांवले रंग पर भेदभाव जताना.
8. कई जगहों पर धोती-लुंगी पहनने की आज़ादी नहीं है.
9. हिंदुस्तान की पुलिस Law तोड़ने पर थप्पड़ मार सकती है, पर विदेशों में ऐसा नहीं होता.
10. US में आप किसी महिला को आंटी कह कर नहीं बुला सकते.
11. हर इंवेट पर बैनर बनाना इंडिया में ज़रूरी है, लेकिन विदेशों में नहीं.
12. हिंदुस्तान में जहां पाया वहां कचरा फेंक दिया, ये चीज़ कहीं और नहीं चलती.
13. इस देश में लोग सड़क पर नमाज़ पढ़ सकते हैं, लेकिन विदेश में ऐसा नहीं है.
14. कई देशों में Grocery स्टोर पर मोल-भाव नहीं कर सकते.
ये हिंदुस्तान है जो चाहें करो, पर बाकि देशों में ढीला-ढावा रवैया नहीं चलेगा.