90s में हमारा बचपन जैसा भी बीता हो, मगर एक चीज़ है जो हम सबको जोड़ती है – वो है डर. डर ऐसी-ऐसी चीज़ों का जिसके बारे में अब सोच कर हंसी आ जाती है. कुछ डर टीवी ने दिए तो कुछ मां-बाप ने दिए. कुल मिलाकर हमारा बचपन डरते-डरते बीता.
आइये चलते हैं यादों के झरोखे में और सामना करते हैं अपने बचपन के बचकाने डर का:
1. इस शो के किसी भी एपिसोड के शुरु होते ही सिहर जाते थे हम.

2. बत्ती बुझा कर सोने की हिम्मत नहीं होती थी ये देखने के बाद.

3. Annabelle के आने से पहले पापी गुड़िया का कहर सबकी रूह कंपा देता था.

4. डर का दूसरा नाम ‘तात्या बिच्छू’.

5. जूनून में राहुल रॉय को बाघ बनते देख कर आंखें तो ज़रूर बंद की होंगी!
ADVERTISEMENT

6. ‘दिल्ली के मंकी मैन’ के बारे देख-सुन कर अपने घरों में दुबके रहते थे हम.

7. आशुतोष राणा का खौफ़ तो हमें सपने में भी डराता था.

8. मम्मी-पापा के इस हथियार से भला कौन नहीं घबराता था!
9. टीचर का पसंदीदा हथियार, जो आगे होने वाले हश्र का सूचक था.

10. जब पैरेंट-टीचर मीटिंग में खुलते थे आपके राज.

11. इसको देखते ही किडनैप होने का डर हमारे सीने में उतर जाता था.

12. सरप्राइज टेस्ट का नाम और काम, दोनों से हमारी हालत पतली हो जाती थी.
13. जब टेस्ट में 0 नंबर आते थे और मम्मी-पापा से साईंन करवा के लाना होता था.

14. जब होमवर्क पूरा नहीं करके लाने पर टीचर ये विध्वंशक हथियार उठाते थे.

15. याद है जब ये खाते हुए हम टेंशन में रहते थे कि ये किसी बुढ़िया के बाल हैं.

16. बर्थडे के दिन दोस्तों का जंगलीपन जो सामने आता था!
ADVERTISEMENT

17. इस खेल में हारने का डर.

18. जान हथेली पर लेकर ये कारनामा करते वक़्त हालत ख़राब होती थी ना.

19. संडे शाम को मम्मी को ये बताने का डर कि कल सुबह आर्ट प्रोजेक्ट जमा करना है.

20. बोर्ड एग्जाम पर ज़िंदगी निर्भर होने का डर सोने नहीं देता था.

21. लैंडलाइन पर आपके ‘स्पेशल दोस्त’ का फ़ोन आ जाना और पापा का घूर का देखना.
ADVERTISEMENT

22. क्लास के बीच में नीचे झुक कर टिफ़िन से खाना खाने का एडवेंचर.

23. अगर कोई आपके पैर को लांघ दे तो ज़िंदगी भर नाटे रह जाने का डर.
ADVERTISEMENT
“Jumping over someone’s legs reduces their height.”#90sKidsRumors pic.twitter.com/a9zKjGKcGQ
— KALEEN BHAIYA (@kallen_bhaiya) February 6, 2019
24. बीज खा लेने से पेट में पेड़ उगने का डर तो कोई कभी भी नहीं भूल सकता है!

क्या आपकी डर वाली लिस्ट में कोई और बात है? तो फिर कमेंट बॉक्स में शेयर कीजिये.