कोरोना पैंडमिक के शुरुआत में जो सबसे पहली बातें कहीं गईं थीं उनमें से एक था हाथ न मिलाना.
अभी हाथ मिलाकर ही तो हाय-हेलो किया जाता है. शुरू-शुरू में तो मुश्किलें पर अब तो आदत हो गई है सोशल डिस्टेंस बनाकर जीने की. हाथ न मिला पाने के दौर में हमने कुछ इनोवेटिव मिलने-मिलाने के तरीके भी ढूंढ लिए थे.
जैसे-जैसे कोविड- 19 बढ़ता जा रहा है हम अपने इर्द-गिर्द साफ़-सफ़ाई और जर्म्स को लेकर और ज़्यादा Conscious होते जा रहे है और कुछ लोग तो हद से ज़्यादा!
हमने बनाई है कुछ चीज़ों की सूची जो शायद भविष्य में हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा न रहें-
1. Birthday Cake की कैंडल फूंकना
2. Clubs में बेफ़िक्र होकर नाचना
3. सिगरेट शेयर करना
4. जब मन तब पार्लर या सैलून जाना
5. स्पा ट्रीटमेंट या मसाज लेना
ADVERTISEMENT
6. रेस्टोरेंट में बेफ़िक्र होकर खाना-पीना
7. Karaoke Nights में एक माइक पर 3 दोस्तों का साथ गाना
8. बेवजह शॉपिंग
9. बहुत दिन बाद मिले दोस्त को गले लगाना
ADVERTISEMENT
10. बस, मेट्रो या ट्रेन में एडजस्ट करके बैठना
11. जब मन तब हाउस पार्टियां करना
आप कमेंट बॉक्स में इस सूची को बढ़ा सकते हैं.