हर इंसान का जन्मदिन साल का वो दिन होता है, जब वो किसी Celeb से कम फ़ील नहीं करता. रही-सही कसर दोस्त पूरी कर देते हैं. वैसे कुछ कमीने दोस्त इस दिन को यादगार बनाने के लिए अतरंगी तरीके अपनाते हैं. एक वो लाखों में में एक दोस्त होता है, जो इतना कुछ कर देता है कि आप Speechless हो जाते हो.

बात हो रही है एक अख़बार के फ़्रंट पेज पर छपे Ad की. अख़बार के पहले पन्ने पर छपे इस Ad को विकास शर्मा को डेडिकेट किया गया है. विकास शर्मा, रियल एस्टेट ग्रुप, स्पेक्ट्रम ग्रुप के मालिक हैं और जिन्होंने उन्हें ये गिफ़्ट दिया है, वो हैं मीडिया एजेंसी CTM के हेड रितेश मालिक. CTM रेडियो इंडस्ट्री में काफ़ी बड़ा नाम है. स्पेक्ट्रम ग्रुप का रेडियो प्लान भी CTM ही देखती है.

इस Ad की कीमत लगभग 6 लाख तक होगी. वाह! मान गए इस दोस्ती को.

Nacookie
Nacookie

बस, इस महंगे बर्थडे कार्ड के बाद कई दोस्तियां ज़रूर टूटेंगी. आप अपने दोस्त के लिए ऐसा कर सकते हो?