आॅस्ट्रेलिया के मछुआरे और जलजीव विशेषज्ञ आज कल अपना सिर खुजा रहे हैं. आस्ट्रेलिया के उत्तरी तट पर एक ऐसी मछली पाई गई है, जिसके लिए माना जा रहा है कि ये हमारे वक़्त से बहुत पहले की प्रजाती है. ये ‘Prawn Fish’ है. अजीब सी दिखने वाली इस मछली को विशेषज्ञों ने बताया है कि ये Armoured Sea Robin है. ये मछली आॅस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया के बॉर्डर पर पाई गई है.


इसके पूरे पैर हैं और शरीर पर कवच है. देखने में लग रहा है कि ये श्रिम्प और मछली का एक हाइब्रिड है.

ADVERTISEMENT
चश्में की तरह आंखों वाली ये मछली अधिकतर वक़्त समुद्री तल पर बिताती है. सतह से करीब 300 मीटर नीचे ये समुद्री तल पर चलती है.
