आज के वक़्त में हम दुनियाभर की जानकारी इंटरनेट पर पा सकते हैं. वायरल कंटेंट के इस ज़माने में किसी से कुछ नहीं छिपता. इंटरनेट नहीं तो हम किताबों और अख़बारों के माध्यम से दुनियाभर की कुरीतियों के बारे में तो जान ही सकते हैं. पर क्या हो उस देश का जहां इंटरनेट न हो, किताबों में सिर्फ़ उस देश के अच्छे शासन की बातें लिखने की आज़ादी. यहां प्रेस की आज़ादी नहीं है, यहां हॉलीवुड फ़िल्म देखने या इंटरनेशनल फ़ोन करने पर लोगों को मौत की सज़ा हो जाती है.

ये देश है उत्तर कोरिया और यहां के इस ​आंख खोल देने वाले सच को सामने लाई हैं Yeonmi Park, जो किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हुई हैं. Yeonmi आज पूरी दुनिया से मदद की गुहार लगा रही हैं. उसने दुनिया के सामने ‘One Young World Summit’ में रुआसी आवाज़ में अपने देश के सच को कुछ इस तरह बयां किया है.

उम्मीद है अंतराष्ट्रीय स्तर पर Yeonmi की इस बात का असर हो और उत्तर कोरिया के कुशासन में कुछ सकारात्मक बदलाव आए.

Designed By- Shruti Mathur 

Video Source- Facebook