कोरोना वायरस के इस संकट के बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें दिल को सुकून पहुंचा देती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है.

इंसान हो या जानवर मां की ममता सबके अंदर बराबर होती है. इसका जीतता-जागता सबूत ये बिल्ली है. जो अपने घायल बच्चे को मुंह से पकड़कर अस्पताल पहुंच गई.

इन दिनों डॉक्टर भगवान बनकर जिस तरह से कोरोना मरीज़ों की जान बचा रहे हैं. उसी उम्मीद में जब इस बिल्ली को लगा कि उसके बच्चे की जान ख़तरे में है तो उसे लेकर सीधे अस्पताल के उस रूम में पहुंच गई जहां डॉक्टर बैठे हुए थे.

ये मामला तुर्की के इस्तांबुल शहर का है. बिल्ली और उसके बच्चे की इस तस्वीर को एक ट्विटर Merve Özcan ने शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने लिखा ‘आज हम इमरजेंसी रूम में थे, तभी एक बिल्ली अपने बीमार बच्चे को मुंह में दबाकर ले आई तो हॉस्पिटल स्टाफ़ चौंक गया.

इसके बाद ये बिल्ली अपने घायल बच्चे को फ़र्श पर रखकर डॉक्टरों को निहारने लगती है. फिर वहां मौजूद स्टाफ़ बिल्ली को खाना और पीने के लिए दूध देते हैं. जबकि अन्य स्टाफ़ उसके घायल बच्चे को इलाज के लिए अंदर ले जाते हैं.

आख़िरकार कुछ घंटे बाद डॉक्टरों द्वारा बिल्ली के इस घायल बच्चे को ठीक कर दिया गया. इसके बाद ये बिल्ली उसे लेकर वहां से निकल गई.