भूख लगी हो और फ़ुड डिलीवरी App वाले समय लें, तो किसी को भी गुस्सा आ जाए. और ये गुस्सा बेचारे कस्टमर केयर वालों पर निकलता है. कई बार तो ये बातचीत बेहद कड़वी हो जाती है और कभी-कभी कस्टमर केयर वालों के साथ हुई चैट ज़बरदस्त वायरल हो जाती है.

कुछ इस तरह ही मुंबई के शाडवाल श्रीवास्तव और Zomato कस्टमर केयर एक्ज़ेकेटिव के बीच की बातचीत ने सोशल मीडिया का ध्यान खींचा है. शाडवाल और कस्टमर केयर के बीच फ़ॉर्मल नहीं, थोड़ी मजे़दार बातचीत हुई और वो भी शुद्ध हिन्दी में. 

मुंबई के शाडवाल श्रीवास्तव ने Zomato कस्टमर केयर वाले से हुए उनके चैट के स्क्रीनशॉट्स ट्विटर पर डाले.

शाडवाल और Executive की शुद्ध हिन्दी में हुई बातचीत काफ़ी मज़ेदार है.

आप भी आनंद उठाइए-

हम से कुछ लोग कस्टमर केयर Executives से फ़ॉर्मल बात-चीत करते हैं और अपना काम निकालकर चल देते हैं. लेकिन शाडवाल की तरह कुछ अलग कम ही लोग करते हैं.

शाडवाल के ट्वीट पर लोगों ने भी अति उत्तम प्रतिक्रिया दी-

‘टाइम क्या हो रहा है’ और ‘क्या वक़्त हुआ है?’ दोनों एक जैसी ही बात है, लेकिन दूसरी बात में अलग एहसास है. भीड़ में दूसरा वाक़्य बोलकर देखना, 4 जोड़ी नज़रें तुम्हारी ओर ज़रूर मुड़ जाएंगी.

Image Source- Twitter