अब तक पूरी दुनिया यही सोचती होगी कि कोरोना वायरस के बारे में बच्चे-बच्चे को पता है. पर ये पूरा सच नहीं है. एक कपल ऐसा भी है, जिसे कोरोना वायरस की जानकारी नहीं थी. दरअसल, ये कपल अपनी समुद्र यात्रा पर निकला था, जिस वजह से इन्हें कोरोना के बारे में पता नहीं चला पाया. अब जब पता चला, तो ये हैरान रह गये.
क्या है पूरी कहानी?
यात्रा पर निकले इस कपल को कोरोना की जानकारी इसलिये भी नहीं मिल पाई, क्योंकि सफ़र पर निकलने से पहले इन्होंने घरवालों से कह दिया था कि इस दौरान कोई बुरी ख़बर न दी जाये. वहीं 25 दिनों बाद जब ये कपल 3,000 समुद्री मील की यात्रा पूरी करके कैरिबियाई द्वीप पहुंचा, तो इन्हें कुछ गड़बड़ी का एहसास हुआ.
Ryan का कहना है कि उन्होंने पहले कैरेबियाई क्षेत्रों में एक फ़्रांसीसी क्षेत्र में उतरने का प्रयास किया, लेकिन वहां सभी सीमाएं बंद हो गई थीं और द्वीप भी बंद हो रहे थे. वहीं Elena का कहना है कि उन्होंने फ़रवरी में ये सुना था कि चीन में कोई वायरस है. पर उन्होंने ये सोचा था कि 25 दिनों के अंदर ये सब ख़त्म हो जायेगा. उन्हें नहीं था पता था कि इसका प्रकोप इतना बढ़ जायेगा.
रिपोर्ट के अनुसार, कपल अपनी पूरी यात्रा को GPS डिवाइस के माध्यम से ट्रैक कर रहा था. 25 दिनों की GPS हिस्ट्री दिखाने के बाद ही कपल को सेंट विंसेंट जाने की इजाज़त मिल पाई.
चलो जो भी है अच्छा है. ख़ैर, मनाओ कि उनके पास GPS हिस्ट्री थी, वरना पता नहीं क्या होता.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.