इस धरती पर दो तरह के लोग पाये जाते हैं. पहले वो जो सिर्फ़ खु़द के लिये जीते हैं, दूसरे वो जो ख़ुद की ज़िंदगी दूसरों को ख़ुशियां देने में बिता देते हैं. ऐसे चंद लोगों में से एक हैं आंध्रप्रदेश के एस. वी राव नामक ये 55 वर्षीय सिविल इंजीनियर. राव अपने छात्रों के बीच ‘गिटार राव’ के नाम से भी जाने जाते हैं.

राजधानी दिल्ली में राव ने बच्चों को गिटार सिखाने के लिए तीन जगहें फ़िक्स कर रखी हैं, जिसमें विजय चौक, आंध्र भवन और गेट लॉन्स शामिल हैं. आप इन जगहों पर उन्हें छात्रों को गिटार सिखाते और गुनगुनाते हुए देख सकते हैं, जिसके वो लोगों से सिर्फ़ 1 रुपये लेते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि गिटार सीखने वाले इन छात्रों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. यही नहीं, राव प्रधानमंत्री मोदी को किसी तरह मना कर संगीत भारत अभियान शुरू करने की जुगत में हैं.