हमारे देश में एक चलन है, लोग यहां वो करने को फ़ैशन मानते हैं, जो प​श्चिमी देश कर रहे हों या छोड़ चुके हों. चाहे कपड़े हों या काई इवेंट. लोगों की धारणा है कि वो कर रहे हैं, तो अच्छा ही होगा. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि इन देशों ने हमारी कॉपी की है, ये कहते हुए कि वो उनका आवि​ष्कार है.

Nassl

बचपन में आपने कभी न कभी दातुन का इस्तेमाल तो ज़रूर किया होगा. कभी गांव में या कभी यूं ही स्वैग के लिए नीम के या मिसवाक के पेड़ से दातुन तोड़ा भी होगा.

Plasticefreelife

 अब वही मिसवाक यूरोप के Czech Republic में एक कंपनी बड़ा क्रांतिकारी प्रोडक्ट बता कर बेच रही है. बाकायदा इस दातुन को एक टेस्ट ट्यूब में रख कर £3.90 में बेचा जा रहा है, यानि करीब 315 रुपये का.

‘योनी’ नाम की कंपनी दातुन को ‘Raw Toothbrush’ बता कर बेच रही है कि उसमें मिनरल्स और विटामिन्स हैं.

शायद इन्हें नहीं पता कि जिसे वो अपना क्रांतिकारी आविष्कार मान रहे हैं, उसे इस्तेमाल करके हम सालों से थूकते आ रहे हैं.

अब ज़रा इनका एड देखिए!

चलिए अब हम ये तो कह सकते हैं कि यूरोप हमसे काफ़ी पीछे है!