बात जब बच्चों की हो रही है तो आज हम आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं, जो है सिर्फ़ 6 महीने की, लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी फ़ैन फ़ॉलोविंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. जापान की Chanco नाम की ये बच्ची अपने बालों के कारण इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई है. इस बच्ची के बालों को देखकर हर कोई अचंभित है कि आख़िर 6 महीने की बच्ची के सिर पर इतने लम्बे और घने बाल कैसे आ सकते हैं?
1- Chanco जब पैदा हुई थी तब भी उसके सिर पर घने बाल थे.
2- मात्र 6 महीने बाद Chanco के बाल कुछ ऐसे हो गए.
3- Chanco की मां ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं ये तस्वीरें.
4- आज अलाम ये है कि इंस्टाग्राम पर Chanco के 70 हज़ार फ़ॉलोवर्स हैं.
5- कुछ तो बात है मेरे ख़ास बालों की, तभी तो इतने फ़ैन हैं मेरे.
6- मेरी मम्मी भी न पता नहीं क्या-क्या करती रहती हैं मेरे साथ.
7- कैसा लगा मेरा न्यू हेयर स्टाइल?
8- मैं अभी आराम के मूड में हूं.
9- हूं न मैं क्यूट? लेकिन मेरी मम्मी भी बहुत क्यूट है.
10- कैसा लगा मेरा ये वाला पोज़?
11- तैमूर भी फ़ेल है मेरे आगे.
12- मेरी मम्मी ने आज फिर से मेरा हेयर स्टाइल चेंज कर दिया.
13- इतने सन्नाटे में क्यों हो? नकली नहीं असली के बाल हैं ये मेरे.
14- मम्मी चैन से सोने भी नहीं देती हैं, सोते टाइम भी फ़ोटो.
15- मेरा टेडी भी मेरे साथ ही सोता है.
16- ये है मेरा फ़ेवरेट हेयर स्टाइल.
17- बाल ही नहीं, मेरी स्माइल भी क्यूट है.
18- मैं अभी अपने लैपटॉप पर बिज़ी हूं.
19- ये लो नया वाला पोज़.
20- सिर्फ़ लड़के ही नहीं, लड़कियां भी मेरी फ़ैन हैं.
21- बहुत हो गया, अब मुझे सोने दो.
इतना क्यूट बच्चा, आज पता चला बच्चे वाक़ई में भगवान का रूप होते हैं.