दूसरों के लिए शादी यानि:
ख़ुशी, मस्ती, अच्छी फ़ीलिंग
हम भारतीयों के लिए शादी यानि:
ख़र्चा!
ख़र्चा!
ख़र्चा!
भारतीय घरों में शादी एक ऐसे इवेंट की तरह होती है, जिसके लिए परिवार वाले सालों से सेविंग्स करते हैं. अपनी सारी जमा पूंजी सिर्फ़ इसलिए लगा देते हैं, ताकि शादी में आया हर आदमी बोले, ‘क्या शादी की है?’ दुनिया को ख़ुश करने के इस कॉम्पटीशन में आदमी अपनी हैसियत से ज़्यादा पैसे ख़र्च कर देता है.
हमारे इस समाज के लिए एक बहुत बड़ा Example है एक ऐसी शादी, जो सिर्फ़ 20 हज़ार रुपयों में हुई है.
पाकिस्तान के रिज़वान ने हाल ही में शादी की और इस शादी का पूरा ख़र्च था, सिर्फ़ 20,000 रुपये.
Guys shaadi season hai so here’s my wedding story in a thread so you guys know that having apni marzi ki shaadi is possible.
My guest list had 25 names: friends and parents. The venue was my terrace. The menu was chicken tikka, seekh kabab, pathooray chanay halwa strawberries.
— Rizwan. (@RizwanPehelwan) December 22, 2018
रिज़वान एक फ़ोटोग्राफ़र हैं और वो अपनी शादी में किसी तरह का फ़ालतू ख़र्चा नहीं करना चाहते थे. उनके वलीमे में परिवार वालों और दोस्तों को मिलकर 25 गेस्ट थे. शादी का वेन्यू उनके घर की छत थी, पार्टी के लिए खाना बनाने के लिए उनके दोस्त ने अपने कुक को भेजा था. चिकन रिज़वान ख़ुद लेकर आये थे. पार्टी की डेकोरेशन के लिए लाइट उनके पिता ने Arrange की और कुर्सियां वो लोकल इलेक्टोन कमीशन के दफ़्तर से लेकर आये थे.
Guys shaadi season hai so here’s my wedding story in a thread so you guys know that having apni marzi ki shaadi is possible.
My guest list had 25 names: friends and parents. The venue was my terrace. The menu was chicken tikka, seekh kabab, pathooray chanay halwa strawberries.
— Rizwan. (@RizwanPehelwan) December 22, 2018
रिज़वान ने ‘अपनी मर्ज़ी की शादी’ का ज़िक्र करते हुए लिखा, ‘अपनी शादी का ज़िक्र करते हुए मैं ये कहना चाहता हूं कि ख़ुश रहो. आप कितना बड़ा या छोटा फ़ंक्शन कर रहे हैं, इससे फ़र्क नहीं पड़ेगा. फ़र्क इससे पड़ेगा कि आप ख़ुश हैं या नहीं, वो ज़रूरी है.’
I set my max budget at Rs. 20,000. A friend lent his cooks, I bought the chicken and masalay from that money and helped prepare it all. Wife cooked khattay alu as a starter. Dad bought fairy lights n put them up on the terrace.
— Rizwan. (@RizwanPehelwan) December 22, 2018
रिज़वान और उनकी पत्नी ने अपनी शादी में सिंपल सा नीला कुर्ता-सलवार पहना था और स्टार्टर में एक डिश ख़ुद उनकी पत्नी ने बनायी थी. ये कपड़े उन्हें गिफ़्ट के तौर पर मिले थे.
My wife and I wore plain blue shalwar kameez (mom n sis paid for this as a gift). We all ate and talked till midnight when wapda cut us off. The whole shaadi then moved to Manji Munch DHA and then bas. Khush! Done!
— Rizwan. (@RizwanPehelwan) December 22, 2018
कुल मिला कर इनकी शादी का ख़र्च 20,000 में निपट गया. अपनी ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत पल इन्होंने अपनों के साथ शेयर किया और सारी दुनिया को एक सन्देश दे दिया कि शादी में ख़ुशियां मायने रखती हैं, पैसे नहीं.