ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद ही अजीबो-गरीब किस्सा सामने का आया है. दरअसल, David Hingst नाम के एक कर्मचारी ने अपने बॉस पर ऐसी चीज़ के लिए केस दर्ज कराया है, जिसे सुनने के बाद आपकी हंसी निकल पड़ेगी.
Hingst के आरोप के मुताबिक, उसका बॉस हर रोज़ टांग उठाकर उसके सामने Fart करता था, जिसकी वजह से वो ख़ुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित महसूस कर रहा था. न्याय के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखाटाने वाले इस कर्मचारी ने बॉस से 11 करोड़ के नुकसान की भरपाई की मांग भी की.
वहीं अपने बचाव में Hingst के बॉस Greg Short का कहना है कि उन्हें याद नहीं है कि वो हर रोज़ ऐसा करते थे या नहीं, लेकिन हां हो सकता कि एक-दो बार ऐसा हो गया हो.
इस केस को सॉल्व करने में 18 दिन और 15 गवाह लगे. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अंत में जस्टिस Rita Zammit ने मुकदमे को ख़ारिज करने का फ़ैसला सुनाया.
बता दें, Fart करना ऑस्ट्रेलिया में एक तरह का मज़ाक होता और Hingst इस कल्चर से वाकिफ़ नहीं थे, इसीलिए उन्होंने अपने कंपनी के बॉस के ख़िलाफ़ कोर्ट में मुक़दमा दर्ज करा दिया.
Source : Newshub