पूरी दुनिया के लोग इन दिनों कोरोना महामारी से अपने-अपने स्तर पर लड़ रहे हैं. कोई लोगों के लिए मास्क बना रहा है तो कोई ज़रूरतमंदों को राशन आदि मुहैया करा रहा है. यहां तक कि छोटे बच्चे भी इसमें अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसे ही बच्चों का एक नोट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस नोट में उन्होंने एक अस्पताल को बेड्स और वेंटिलेटर ख़रीदने के लिए डोनेशन देने की बात कही है.
बच्चों के इस नोट को उनके पिता Ryan Stevens ने ट्विटर पर शेयर किया था. Stevens अमेरिका के Minnesota राज्य में Mayo Clinic में काम करते हैं. उन्होंने इसे शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- ‘एक दिन मैं जब अपने क्लिनिक में खाना खा रहा ता तब ये नोट मुझे मिला.’

उन्होंने ये भी बताया कि कुछ दिनों पहले Stevens के बच्चों ने बेड्स और वेंटिलेटर के दाम के बारे में उनसे पूछा भी था.
ये देखिए उस नोट की एक झलक;

हालांकि, Stevens ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस पोस्ट को अब डिलीट कर दिया है, लेकिन 21 मई को जब उन्होंने इसे शेयर किया था तब लोगों ने जमकर इन बच्चों की तारीफ़ की थी. उनकी इस पोस्ट को 12 हज़ार से अधिक लोग लाइक कर चुके थे. लोग बच्चों की नेकदिली की तारीफ़ करते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दे रहे थे.