‘बुरा ना मानो होली है’ ये कहकर होली के दिन कुछ लोग महिलाओं को रंग लगाने के बहाने छेड़ते हैं. होली का त्योहार जब भी आता है तो इस तरह की कई ख़बरें हर साल सुनने को मिलती हैं. बुरी बात ये है कि हर इस तरह की घटनाओं की संख्या बढ़ती ही जाती है. मगर इस बार इसने एक नया रूप ले लिया. 

दरअसल, इस बार कुछ लोगों ने महिलाओं को न सिर्फ़ होली में जबरन रंग लगाया बल्कि इसका वीडियो बनाकर टिक टॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर भी कर दिया. वो भी बिना उनसे पूछे. टिक टॉक पर महिलाओं को जबरन लगाने के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

जैसे इस वीडियो को ही देख लीजिए. इसमें दो लड़के ज़बरदस्ती इस महिला पर कीचड़ डाल रहे हैं.

@vipinpanwar65

♬ Korda कोरड़ा Surender Romio Ruchika Jangid – singersurenderromio

इसमें महिला मना कर रही है फिर भी ये लोग ज़बरदस्ती उसे रंग लगा रहे हैं.

@mohitkirtania2

##happy Holi speshal 🥰😆😀😉

♬ original sound – přatiķ_šaťwäł

यहां पानी से भरे गुब्बारे से लड़के एक महिला पर वार कर रहे हैं. साथ खड़ी महिला उन्हें रुकने को भी कहती है पर वो नहीं मानते.

@user684421312

♬ Badri Ki Dulhania Title Track (From “Badrinath Ki Dulhania”) – Dev Negi,Neha Kakkar,Monali Thakur,Ikka

इस तरह के कई और वीडियो यहां शेयर किए गए हैं:

@thakurdeepu..123

Holi with bhabbhi ❤️❤️❤️##viral ##healthybhicoolbhi ##foryou ##foryoupage ##backbenchersonflipkarart ##trending ##viralvideo ##viralvideo ##virał

♬ original sound – user06673626
@shivisengar320

♬ Balam Pichkari (Remix) – bollywoodtunez
@deepakbedwal5

khel Bhabhi kale ki##holi##bhabhi##foryoupage##tiktokindia##foryou##happyholy##gamaaale

♬ original sound – Bhole Ka Ladla🙏🙏😘
@30664457881

♬ original sound – mohini
@guddugoloo

##holichallenge ##trending ##foyou ##foryoupage ##tik_tok_india ##enjoying_holi ##🥰🥰

♬ original sound – parveenarora62
@saniyaray1

##😘😘😘😘😘 ##fantasticholi

♬ original sound – KARAN SAROHA🔥

ग़ौरतलब है कि जिस टिक टॉक पर अश्लील समाग्री परोसने के लिए बैन लगा था और बड़ी मुश्किल से उस पर से बैन हटा था, वहां पर ऐसे वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. वो भी इन महिलाओं की जानकारी के बिना.

होली के नाम पर महिलाओं के साथ होती इन घटनाओं का ज़िम्मेदार बॉलीवुड भी है. यहां फ़िल्मों में होली के सीन और गानों में कुछ ऐसा ही दिखाया जाता है. इन्हें देख कर लोग होली के बहाने महिलाओं से दुर्व्यवहार करते हैं उन्हें तंग करते हैं. कुछ महिलाएं तो ऐसी बुरी यादों के चलते ही होली खेलने से तौबा भी कर लेती हैं. 

pinterest

मगर बुरी बात ये है कि इतनी सारी घटनाओं के बाद भी होली को लेकर महिलाओं के कंसेंट की बात कोई नहीं करता. और इससे भी बुरा ये है कि लोग मज़े के लिए और चंद लाइक्स के लिए इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. आख़िर कब बदलेगा ये सब?

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.