21वीं सदी में समलैंगिकता कोई बड़ी बात नहीं रह गयी है. आज समलैंगिक जोड़ों का एक साथ रहना आम बात है.
अब अंजलि और सुंदस को ही देख लीजिये. इस खूबसूरत जोड़े ने धर्म, जाति, देश और समुदाय जैसी दकियानूसी बातों को पीछे छोड़ते हुए प्यार को सबसे ऊपर रखा है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में रहने वाली अंजलि चकरा और सुंदस मलिक की लव स्टोरी तस्वीरों के ज़रिये सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है. इस लव स्टोरी की सबसे ख़ास बात ये है कि सुंदस पाकिस्तान से जबकि अंजलि भारत से हैं.
फ़ोटोग्राफ़र सरोवर ने अंजलि और सुंदस की कई ख़ूबसूरत तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. साथ ही कैप्शन दिया है ‘A New York Love Story’.
A New York Love Story pic.twitter.com/nve9ToKg9y
— Sarowar (@Sarowarrrr) July 28, 2019
फ़ोटोशूट के दौरान अंजलि और सुंदस ट्रेडिशनल ड्रेस में नज़र आ रही हैं. माथे पे बिंदी, कान में झुमके और नोज़ पिन पहने दोनों बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में सुंदस लहंगा जबकि अंजलि भारतीय परिधान साड़ी पहनी नज़र आ रही हैं.
अंजलि और सुंदस की इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है जैसे वो दोनों दुनिया को बताना चाहती हैं कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती. उसे किसी बंधन में बांधकर नहीं रखा जा सकता. अपनी पसंद के इंसान से प्यार करना चाहे वो किसी भी जेंडर का हो. प्यार का सबसे ख़ूबसूरत अहसास इसी में है.
सुंदस मलिक ने अपनी और अंजलि की इन ख़ूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं.
अंजलि और सुंदस के इस प्यार को सोशल मीडिया पर लोगों को ख़ूब प्यार मिल रहा है.
Revolution on so many levels.
— Propofol (@Pujee123) July 30, 2019
Hindu- Muslims, India- Pakistan, Two women lovers. Kudos and congratulations.
thank you for this
— Odyssey (@itsastickyone) July 30, 2019
that post literally cleared my skin
it watered my plants
it paid my bills
omg omg omg my heart 🥺🥰✨
— Abby Govindan (@abbygov) July 29, 2019
ok listen this is so mf beautiful on this awful monday morning 😭😤
— ariel🕊🌹 (@arielchristiex) July 29, 2019
this is so cute, u guys are so so lucky to have what u two have (if this is you)
— 𝐏𝐀𝐈𝐆𝐄 ᕦ(ò_óˇ)ᕤ (@PaigeGabriell10) July 29, 2019
Nice couple ❤❤
— Johnson (@Johnwic00552155) July 29, 2019
Feeling the love and that’s totally making my heart full ❤️❤️❤️❤️
— Shravni Ramkumar (@shrav1512) July 29, 2019
Such heart warming pictures ❤️❤️
— strawberry daikudi 🌈 (@hafbaykedpizza) July 29, 2019