iPhone और Android Users में सालों से एक शांत सी जंग चलती आ रही है. दोनों के Users इसी बात पर लड़ते रहते हैं कि उनका फ़ोन ज़्यादा बेहतर है. लेकिन कुछ चीज़ें हैं जिससे iPhone, Android फ़ोन से एक कदम आगे है. iPhone का ये फ़ीचर दुनियाभर के डॉक्टर्स की मदद कर रहा है और अपातकालीन ​स्थिति में उनका असिस्टेंट भी बन जाता है.

क्या है ये फ़ीचर ?

ये एक Emergency App है जिसमें आप अपनी Medical Id बना सकते हैं. इस Medical Id में आप अपना नाम, फ़ोन नंबर, दो से तीन Emergency नंबर, अपना ब्लड ग्रुप, किसी चीज़ से एलर्जी जैसी कई जानकारी फ़ीड कर सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल?

इस App का इस्तेमाल बेहद आसान है. अपने iPhone के Health App पर क्लिक करें और निचले दाएं तरफ़ Medical Id चुनें. उस पर Create Medical ID चुनें. सबसे पहले इसमें ‘Show When Locked’ का आॅप्शन चुनें. इस आॅप्शन से कोई आपकी ये जानकारी तब भी देख सकता है जब आपका फ़ोन लॉक हो.

इसके बाद आप इसमें अपना फ़ोन नंबर, Emergency नंबर, अपना ब्लड ग्रुप, किसी चीज़ से तक़लीफ़ या एलर्जी का पूरा ब्योरा लिख सकते हैं. साथ ही आप अपनी फ़ोटो भी डाल सकते हैं, ये बताने के लिए कि ये जानकारी आप ही की है.

डॉक्टर को कैसे होगी मदद?

जब आप Show When Locked का आॅप्शन चुनेंगे तो ये सारी जानकारी कोई भी देख सकता है, फ़ोन लॉक होने पर भी. iPhone लॉक होने पर जहां Emergency Calling का आॅप्शन आता है, वहीं Medical ID बटन भी दिख जाएगा. इसी के साथ वो Emergency नंबर भी डायल किया जा सकता है जो उसमें दर्ज हैं.

तो iPhone Users आप जानते हैं आपको सबसे पहले क्या काम करना है. इसके अलावा Android Users आप चाहें, तो थोड़ी मौज काट सकते हैं, अपने iPhone वाले दोस्त को ये जानकारी दे कर. 

Article Source- Forbes