हम ऐतिहासिक हस्तियों को उनके चित्रों और मूर्तियों के आधार पर जानते हैं कि वो कैसे दिखाई देते थे. मगर पिछले कुछ वर्षों में विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है और वो अब ऐतिहासिक चित्रों, मूर्तियों की सहायता से उनकी तस्वीर बनाने में कामयाब हो गए हैं.
चलिए देखते हैं कि वास्तव में ये फ़ेमस हस्तियां दिखने में कैसी थीं.
1. तूतन खामेन

कहते हैं कि तूतन खामेन ने मिस्र पर 1332 से 1323 BC तक राज किया था. लेकिन जब उनकी ममी को खोजा गया था, तो पाया गया कि वो उनकी मौत के समय उनकी उम्र 17 साल थी.
2. Emperor Nero

Nero एक रोमन सम्राट था, जिसने 17 साल की उम्र में ही राजगद्दी हासिल की थी. उनकी गिनती रोम के सबसे क्रूर राजाओं में होती है.
3. नेफ़रतीती

नेफ़रतीती मिस्र की महान महिला शासक थीं. कुछ लोगों का कहना है कि वो तूतन खामेन की मां थीं.
4. Maximilien Robespierre

Maximilien Robespierre एक वकील और राजनीतिज्ञ थे, जो फ़्रांसिसी क्रांति के दौरान काफ़ी फ़ेमस हुए थे.
5. Robert The Bruce

इन्हें Robert I के नाम से भी जाना जाता था. इन्होंने 1306-1329 स्कॉटलैंड पर राज किया था.
6. Julius Caesar

ये रोम के महान राजनेता और आर्मी जनरल थे. इनकी वजह से रोम अपना साम्राज्य का विस्तार काफ़ी हद करने में कामयाब हुआ था.
7. Cleopatra

इन्होंने करीब 30 साल तक इजिप्ट पर अपने भाई के साथ राज किया था. जब इन्हें राजपाठ सौंपा गया था तब ये 18 वर्ष की थीं और इनके भाई की उम्र 10 वर्ष.
8. Queen Elizabeth I

Queen Elizabeth I ने 1558 से 1603 तक इंग्लैंड और आयरलैंड पर शासन किया था. ये किंग Henry VIII और उनकी दूसरी पत्नी Anne Boleyn की बेटी थीं.
9.William Shakespeare

William Shakespeare 16वीं शताब्दी के एक जाने-माने अंग्रेज़ी कवि, नाटककार और अभिनेता थे.
10. George Washington

ये अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे. इन्होंने अमेरिकी सेना का नेतृत्व करते हुए अमेरिकी क्रांति के दौरान ब्रिटेन पर विजय हासिल की थी.
11. Jesus Christ

ईसा मसीह के बारे में तो आपको पता ही होगा. इन्होंने लोगों की भलाई के लिए अपने जीवन तक को कुर्बान कर दिया था.
12. Johann Sebastian Bach

1685 में जर्मनी में जन्में ये एक महान संगीतकार थे. कहते हैं कि उनके जैसा कंपोजर आज तक नहीं बना.
13. Nicolaus Copernicus

ये एक महान गणितज्ञ और खगोलशास्त्री थे. इन्होंने ही पूरी दुनिया को बताया था कि ब्रह्मांड का केंद्र धरती नहीं सूर्य है.
14. St. Nicholas

ये एक ईसाइ संत थे अपनी उदारता के लिए फ़ेमस थे. कहते हैं कि वो बच्चों के कपड़ों में गिफ़्ट छोड़ कर चले जाते थे. इन्हें ही लोग सैंटा क्लॉस मानते हैं.
15. The Lady of Cao

पेरू के El Brujo में पुरातत्व वैज्ञानिकों को एक Female Moche Mummy. इस पर बहुत से टैटू थे. इसे ही The Lady of Cao के नाम से जाना जाता है.
सच में विज्ञान ने कितनी तरक्की कर ली है.