अकसर मुसीबत में इंसान की हिम्मत साथ छोड़ देती है, लेकिन कहीं कोई ऐसा होता है जिसका प्यार आपको उस मुसीबत से लड़ने की हिम्मत देता है. ऐसी ही हिम्मत बने हैं केरल के शान कैंसर से लड़ रही अपनी पत्नी श्रुति के लिए.
इनका प्यार कॉलेज में शुरू हुआ फिर शादी हो गई. इनके प्यार की परीक्षा इसके बाद शुरू हुई, जब उन्हें पता चला कि श्रुति को कैंसर है.
श्रुति के लिए शान का प्यार यहीं नहीं रुका, उसने श्रुति के बाल झड़ने पर अपने बाल भी कटवा लिए.
अपने प्यार और श्रुति के साथ अपने सफ़र को एक फ़ेसबुक पोस्ट में बयां करने की कोशिश की है.
‘कॉलेज का पहला दिन था और श्रुति मेरे पास एक चुनोती लेकर आई कि इस गुड़हल के फूल को अपने कान में लगाकर घूमना है. मैंने एक शर्त रखते हुए कहा कि अगर मेरे साथ कोई लड़की चले तो मैं ऐसा करने को तैयार हूं. बस उस दिन से श्रुति मेरी ज़िंदगी की वो कभी न मिटने वाली खूशबू बन गई. उसने मुझे हर परिस्थिति में संभाला और साथ दिया. मैंने उसके इस साथ को तोहफ़े के रूप में मंगलसूत्र देकर पूरा किया. मेरा साथ और प्यार बनने के लिए Thank You!Happy Wedding Anniversary Priya Sakhi! पोस्ट इस प्यार भरे मैसेज के साथ ख़त्म हो गया.
इसका ओरिजनल पोस्ट मलयालम में है, जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं.
शान श्रुति के इलाज के पैसे अपनी पेंटिंग के ज़रिए इकट्ठा कर रहे हैं. आप उनकी दिल छूने वाली पेंटिंग देख सकते हैं.
अगर आप श्रुति और शान की मदद करना चाहते हैं तो यहां दिए इस लिंक पर क्लिक कर उसकी पेंटिंग ख़रीद सकते हैं.