चलिए हम एक खेल खेलते हैं. हम आपसे कुछ सवाल करेंगे और उसके बाद आपको आपकी मानसिक उम्र बताएंगे. हमारी मानसिक उम्र इस बात से पता चलती है कि हम चीज़ों को किस नज़रिए से देखते हैं और उस पर कैसी प्रतिक्रया देते हैं. कभी आपने ​सुना होगा कि ये अपनी उम्र से बड़ी बातें करता है या बचकानी बातें करता है. ये आपकी मानसिक उम्र पर निर्भर करता है.

आपकी मानसिक उम्र का पता लगाने के​ लिए हमने कुछ सवाल तैयार किए हैं. बस इनका जवाब दीजिए आपको हम बताएंगे कि आपकी मानसिक उम्र क्या है.

1. इस तस्वीर में आपको सबसे ज़्यादा कौन-सा रंग दिख रहा है?

1. गहरा भूरा

2. हल्का भूरा

3. हरा

2. इस तस्वीर में कौन-सा रंग ज़्यादा दिख रहा है आपको?

1. काला

2. हल्का भूरा

3. नारंगी

3. इसमें कौन-सा रंग ज़्यादा हावी हो रहा है?

1. नीला

2. हरा

3. नारंगी

4. सबसे ज़्यादा आकर्षक रंग?

1. हरा

2. लाल

3. पीला

5. इस तस्वीर में कौन-सा रंग सबसे ज़्यादा दिख रहा है?

1. हरा

2. भूरा

3. गुलाबी

6. इस तस्वीर का क्या ख़्याल है?

1. गहरा हरा

2. हल्का हरा

3. लाल

7. इस तस्वीर में?

1. नारंगी

2. पीला

3. हरा

8. चलिए इस आखिरी तस्वीर के बारे में बताइए?

1. लाल

2. नारंगी

3. हरा

शुक्रिया संयम बनाए रखने के लिए और आर्टिकल में इतने नीचे तक आने के लिए. अब बात आती है आपकी मानसिक उम्र की.

अगर आपने सबसे ज़्यादा नंबर 1 चुना है तो-

आप मानसिक रूप से एक उम्रदराज़ व्यक्ति हैं. ये करीब 75 से 80 साल के बीच की उम्र है. आपको परिवार और दोस्तों में समझदार समझा जाता है और वो आपसे राय भी लेते हैं. आप कई चीज़ों से ख़ुद को जोड़ नहीं पाते. आप अकेले वक़्त बिताना, लिखना, पढ़ना, प्र​कृति को निहारना और बाहर घूमना पसंद करते हैं.

अगर आपने 2 नंबर सबसे ज़्यादा चुना है तो-

आपको मौज-मस्ती पसंद है और लोगों के बीच रहना भी. आपकी मानसिक उम्र करीब 35 से 40 साल है. युवा जोश और समझदारी का अच्छा बैलेंस है आपमें. आपको लोगों से मिलना पसंद है पर उनके साथ बाहर जाना नहीं. आप ज़िम्मेंदारी लेते हैं, घर को सजाना पसंद करते हैं और अलग-अलग चीज़ों में अपनी क्रिएटिविटी को अच्छे से निकालते हैं. आप लोगों से अच्छे से डील करते हैं, इसलिए आॅफ़िस में जब भी लीडरशिप की बात आती है, आपका नाम पहले लिया जाता है. आप अपने काम में कॉन्फ़िडेंट रहते हैं.

अगर आपने 3 नंबर सबसे ज़्यादा चुना है तो-

आप मानसिक उम्र के हिसाब से काफ़ी छोटे हैं, करीब 5-10 साल के. आप ज़िन्दगी को बड़े हल्के में लेते हैं और अकसर वो करते हैं, जो आपका दिल कहता है. आप अपनी उम्र के लोगों के साथ कम घुलते-मिलते हैं, बल्कि छोटे बच्चे आपको ज़्यादा पंसद होते हैं. आप गंभीर बातों में बिलकुल ध्यान नहीं देते, क्योंकि आप सोचते हैं कि यहां आप सिर्फ़ खुश रहने और प्यार करने आए हैं. आपकी मुस्कान और हंसी के लोग कायल रहते हैं और आप दूसरों को ख़ुश करने की तरकीब जानते हैं.

अगर आपने सभी जवाबों का मिश्रण चुना है, तो टेंशन न लीजिए. आपकी मानसिक उम्र मौसम के साथ बदल जाती है. कभी आप बच्चों जैसा महसूस करते हैं, कभी कोई गंभीर बात करने वाला व्यक्ति और कभी बीच का.

​चलिए आपको आत्मज्ञान हो चुका है, अब मौज करिए. 

Article Source- Powerofpositivity