भूत की कहानियां तभी तक ही रोमांचक और मज़ेदार लगती हैं, जब तक इन कहानियों जैसा ही कुछ आपकी ज़िंदगी में न घटने लगे. ये कहानियां सुनते-सुनाते हुए कई बार अजीबोगरीब भी महसूस हो सकता है और अक्सर ऐसे वक्त पर लोग अपने दोस्त या परिवार वालों से अपना अनुभव शेयर करते हैं.
लेकिन ये शख़्स, पैरानॉर्मल अनुभव को अलग स्तर पर ले जाते हुए ट्विटर पर शेयर कर रहा है. अपने साथ हो रही कई सिलेसिलेवार अजीबोगरीब घटनाओं को इस शख़्स ने एक ट्वीटर थ्रेड पर शेयर किया है. इस घटना की सच्चाई क्या है, आप खुद ही पढ़ लीजिए और फ़ैसला कीजिए.
मेरे अपार्टमेंट में एक मरे हुए बच्चे का भूत का आतंक है और ये भूत मुझे मारने की कोशिश करना चाहता है.
So, my apartment is currently being haunted by the ghost of a dead child and he’s trying to kill me. (thread)
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
पहले ये भूत मुझे सपनों में दिखाई देता था लेकिन मुझे लगता है कि अब ये मेरी असल ज़िंदगी में भी घुस चुका है.
He started appearing in dreams, but I think he’s crossed over into the real world now.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
मैंने सबसे पहले जब इसे देखा था तो मुझे स्लीप पैरालिसिस का अनुभव हो रहा था. मैंने देखा कि एक बच्चा मेरे बेड के पास ही एक हरी कुर्सी पर बैठा था.
The first time I saw him, I was experiencing sleep paralysis and saw a child sitting in the green rocking chair at the foot of my bed.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
कुछ देर के लिए वो मुझे घूरता रहा लेकिन फिर वो अपनी कुर्सी से उठा और बेड की तरफ़ बढ़ने लगा.
For a while he just stared at me, but then he got out of the chair and started shambling toward the bed.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
मैं हिल नहीं पा रहा था क्योंकि मैं स्लीप पैरालिसिस के चलते जकड़ा हुआ था. ये वाकई बेहद बुरा अनुभव होता है.
I couldn’t move because I was paralyzed. (I have sleep paralysis fairly often. It sucks.)
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
उस बच्चे के मेरे पास पहुंचने से पहले ही मैं चीखते हुए उठ खड़ा हुआ.
Right before he reached my bed, I woke up screaming.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
उसका सिर एक तरफ़ से बुरी तरह मुड़ा हुआ था. वो कुछ-कुछ यूं दिखाई दे रहा था. इस तस्वीर में मैंने उसे बनाने की कोशिश की है.
He had a huge misshapen head that was dented on one side. I did my best to draw it: pic.twitter.com/AJizlw7qXe
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
कुछ दिनों बाद ही मुझे एक और सपना आया. इस सपने के अंदर मैं एक लाइब्रेरी में खड़ा था. पास में ही खड़ी एक लड़की आकर मुझसे पूछती है. ‘तुमने डियर डेविड को देखा है. है ना?’
I had another dream a few nights later, where I was in a library and a girl came up to me and said, “You’ve seen Dear David, haven’t you?”
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
मैंने उससे पूछा ‘ कौन? तो उसने कहा – ‘डियर डेविड, तुम उसे देख चुके हो.’
I was like, “Who?” And she said, “Dear David. You saw him.”
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
कुछ देर मौन रहने के बाद उसने कहा, ‘वो मर चुका है. वो केवल आधी रात में दिखाई देता है और अगर तुम उसे पहले डियर डेविड कह कर पुकारो, तो उससे तुम दो सवाल पूछ सकते हो’
She continued, “He’s dead. He only appears at midnight, and you can ask him two questions if you said ‘Dear David’ first.”
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
फिर उसने कहा, ‘लेकिन उसे कभी तीसरा सवाल पूछने की कोशिश मत करना, वर्ना वो तुम्हें मार डालेगा.’
Then she added, “But never try to ask him a third question, or he’ll kill you.”
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
मैं इस सपने से घबरा गया था. एक ही चीज़ को लेकर दो सपने आना बेहद अजीब था. लेकिन अगले कुछ सप्ताह सब कुछ सामान्य रहा. कुछ सप्ताह यूं ही बीत गए.
I was very shaken! Having two dreams about the same thing is pretty weird. Anyway, a couple weeks passed without incident.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
डेविड कुछ दिनों बाद एक बार फिर मुझे सपने में दिखाई दिया. इस समय भी स्थिति एकदम वही थी. मैं बेड पर था और वो खिड़की के पास एक कुर्सी पर बैठा हुआ मुझे घूर रहा था.
Then, David came back in another dream. Same situation—I was in bed, and he was sitting in the rocking chair near the window, staring at me.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
मैंने सपने में उससे पूछा ‘डियर डेविड, तुम्हारी मौत कैसे हुई? उसने कहा, ‘स्टोर के पास हुए एक हादसे में.’
In the dream, I say, “Dear David, how did you die?” He mumbles, “An accident in a store.”
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
मैंने कहा, ‘डियर डेविड, स्टोर में क्या हुआ था ‘? उसने कहा, ‘ किसी ने मेरे सिर पर एक शेल्फ़ गिरा दिया था.’
I say, “Dear David, what happened in the store?” He groans, “A shelf was pushed on my head.”
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
मैं डर के मारे कांप रहा था. मैंने उससे पूछा, ‘उस शेल्फ़ को किसने गिराया था?’
I’m frozen with fear. I ask, “Who pushed the shelf?” David doesn’t answer.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
डेविड ने कोई जवाब नहीं दिया.
मुझे एहसास हुआ कि मैंने तीसरा सवाल पूछ लिया है जो मुझे नहीं करना चाहिए था. ये ख्याल मन में आते ही मेरी नींद खुल गई और मैं घबराता हुआ सपने से उठा.
I realize that I’ve asked a third question, which I’m not supposed to do. At that point, I wake up, absolutely terrified.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
अगले कुछ दिन मैंने शहर की मौतों के बारे में गूगल किया लेकिन किसी स्टोर में हादसे में मरने वाले किसी डेविड का मुझे कुछ पता नहीं चला.
The next couple days I google deaths in the city, but can’t find anything about a kid named David dying in a store.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
मैंने डेनियल, डिल्लन, डेवोन जैसे नाम भी गूगल किए लेकिन मुझे कुछ नहीं मिला. कुछ हफ़्ते ऐसे ही बीत गए.
I even try different names—Daniel, Dylan, Devon. Nothing. A few weeks go by without incident.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
कुछ हफ़्तों बाद मुझसे ऊपर वाला अपार्टमेंट खाली हो रहा था और चूंकि ये काफी बड़ा है, ऐसे में मैं यहां शिफ़्ट करना चाहता था.
Sort of randomly, the apartment above mine is vacated, and I have the opportunity to move into it. It’s a larger apartment, so I’m thrilled.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
दो महीने और बीत गए और मैं डियर डेविड के बारे में काफी हद तक भूल चुका था. हो सकता है कि वो मुझे ढूंढने मेरे पहले अपार्टमेंट आया हो क्योंकि मैं अब ऊपर शिफ़्ट कर चुका था.
Another month or two goes by, and I sort of forget about Dear David. I think he lost track of me because I moved upstairs.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ बेहद अजीब हो रहा है.
But lately, something strange is happening.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
पिछली चार रातों से, मेरी बिल्लियां आधी रात होते ही दरवाज़े के सामने आकर बैठ जाती हैं और दरवाज़े को घूरती रहती हैं. ऐसा लगता है, मानो दरवाज़े के दूसरी तरफ़ कोई मौजूद है.
For the past 4 nights, my cats gather at the front door at exactly midnight & just stare at it, almost like something is on the other side. pic.twitter.com/Y8nnVLv6b4
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
पिछली रात मुझे बेहद अजीब लग रहा था और मैंने अपने दरवाज़े के झरोखे से देखने की कोशिश की. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि मुझे वहां कुछ चहलकदमी महसूस हुई.
Last night I got a weird feeling and looked out the peephole, and I’m dead certain I saw movement on the other side.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
जब मैंने दरवाज़ा खोला और हॉल की लाइट जलाई, तो वहां कोई नहीं था लेकिन मेरी बिल्लियां घबराई हुई लग रही थी.
Last night I got a weird feeling and looked out the peephole, and I’m dead certain I saw movement on the other side.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
और मैं अब यहां हूं, शायद डियर डेविड ने मुझे ढूंढ लिया है. मुझे नहीं पता मुझे क्या करना है. मैं आपको अपडेट करता रहूंगा.
And that’s where I am right now. Dear David found me, I think. I don’t know what to do. I’ll keep you updated.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 7, 2017
अपडेट: पिछले 6 दिनों से आधी रात होते ही मेरी बिल्लियां लगातार दरवाज़े के पास खड़ी हो जाती है और दरवाज़े को घूरती रहती हैं.
Update: for the sixth night in a row, my cat has walked over to the door promptly at midnight and stared at it. pic.twitter.com/97oSBLfOIw
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 9, 2017
मुझे दरवाज़ा खोलने में बेहद डर लग रहा है इसीलिए मैंने इस झरोखे से एक फ़ोटो खींची है. मुझे महसूस हो रहा है कि मैंने वहां किसी को देखा है.
Ok, so I took a photo through the peephole cuz I’m too scared to open the door. I feel like I saw something.
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 9, 2017
थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद मैंने इस दरवाज़े को खोला है. यहां कुछ नहीं है लेकिन मैंने एक और तस्वीर ज़रूर ली है. ये देखिए
I couldn’t tell so I mustered the courage to open the door. Nothing was out there but I took another photo. Look at this:
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 9, 2017
मैं विश्वास के साथ नहीं कह सकता कि वो क्या था इसीलिए मैंने अंदर से दूसरी तस्वीर खींच ली. वहां कुछ न कुछ ज़रूर था.
I wasn’t sure if it was a smudge or something so I took a second photo from inside. There was something out there. pic.twitter.com/NnHepK90aC
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 9, 2017
मुझे बहुत डर लग रहा है.
I am pretty scared. pic.twitter.com/Z6CZ8c20EA
— ˗ˏˋ ᴀᴅᴀᴍ ᴇʟʟɪs ˊˎ˗ (@moby_dickhead) August 9, 2017
कुछ ट्विटर यूज़र्स ने अपने ट्वीट्स के ज़रिए एडम की मदद करने की भी कोशिश की.
एडम, तुम्हें डेविड से सीधे बात करनी होगी और उसे जाने के लिए कहना होगा. अगर उसकी मौजूदगी तुम्हें परेशान कर रही है तो तुम्हें मदद लेने की ज़रूरत है.
adam, you need to try talking directly to david and ask him to leave. if the presence feels evil, you need to seek a mediums’ help.
— Drew Teora (@drewteora) August 9, 2017
ये बेहद ड़रावना है. अगर मैं उस शख़्स की जगह होती तो या तो किसी पादरी को बुला लेती या इस घर से फ़टाफ़ट शिफ़्ट कर जाती.
😳😭 I’m so freaked lol. If I was him I’d call a priest or something and move tomorrow
— •cgi• (@CareyGrace) August 9, 2017
कुछ लोगों का मानना है कि जो लोग पैरानॉर्मल घटनाओं को लेकर संवेदनशील होते हैं, उनके पास इन परिस्थितियों को कंट्रोल की क्षमता भी होती है. जो भी हो, एडम की कहानी सिहरन पैदा करती है. उम्मीद है, डियर डेविड जो भी है, वह एडम को अकेला छोड़ देगा.