दुनिया और ज़िन्दगी से बेहद परेशान लोग आपने आस-पास देखे होंगे. क्या कभी आपके भी दिमाग़ में आया ही होगा कि ‘मम्मी-पापा ने पैदा ही क्यों किया?’
The Print के अनुसार Raphael Samuel ने कहा,

Raphael ने आगे बताया,
Raphael Anti-Natalism के समर्थक हैं. इस Philosophy को मानने वाले जन्म के ही खिलाफ़ होते हैं. ये लोग मानते हैं कि बच्चे पैदा करने का मतलब होता है किसी की इच्छा के विरुद्ध उस पर ज़िन्दगी थोपना. Raphael का ये भी कहना था, ‘लोगों को ये पता होना चाहिए कि उनके पास बच्चे पैदा न करने का और अपने माता-पिता से उन्हें पैदा करने का कारण पूछने का अधिकार होना चाहिए.’

एक आंदोलन भी है जो लोगों को बच्चों के बग़ैर जीने के लिए प्रेरित करता है. नाम है, ‘Voluntary Human Extinction Movement’ (VHEM). इस संस्था की लीडर, प्रतिमा निक का कहना है,
बच्चे पैदा करने के सामाजिक दबाव और प्राकृतिक संसाधनों के दुष्प्रयोग को रोकने के अलावा प्रतिमा ने इस आंदोलन से जुड़ने की एक और वजह बताई,

Raphael का फ़ेसबुक पेज भी है, जिसे 400 से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है.