कभी दीवार पर बनी एक ख़ूबसूरत पेंटिंग में हलचल देखी है? हलचल जैसे उसमें बने बादल अपने आप चलने लगें. तारे टिमटिमाने लगें और मानो अचानक उस स्थिर सी पेंटिंग में जान आ जाए. अगर ऐसा आपने नहीं देखा, तो आज हम दिखाते हैं. नीचे मशहूर पेंटर Van Gogh की पेंटिंग Starry Night है.
अब ये जादू देखने के लिए बस इस काले-सफ़ेद गोल Swirl के बीच में 10 सेकंड तक लगातार देखिए, ध्यान से. उसके तुरंत बाद नीचे बनी पेंटिंग देखें.

क्यों दिख गए न दिन में तारे?
