लोग अकसर पाकिस्तान पर इल्ज़ाम लगाते हैं कि उनके ख़ुफ़िया एजेंट्स भारत पर नज़र रखते हैं. लेकिन शायद लोगों को ये नहीं ​पता कि पाकिस्तानी ऐड एजंसी की नज़र भी हिन्दुस्तानी विज्ञापनों पर होती है. बीते दिनों पाकिस्तान में एक विज्ञापन दिखा. ये ‘Almirah’ सलवार कमीज़ का विज्ञापन था, जिसमें वसीम अकरम अपने बचपन और अब्बा को याद करते दिख रहे हैं.

 पाकिस्तानी जनता को भले ये विज्ञापन अच्छा लगा हो, लेकिन एकदम ऐसा ही विज्ञापन में हिन्दुस्तान 2013 में अमिताभ बच्चन को देख चुका है. पूरा वही Concept, वैसा ही डायरेक्शन, कुछ वही अंदाज़ और यादें भी कुछ-कुछ वैसी ही.

साल 2013 में Binani Cement के विज्ञापन में अमिताभ बच्चन एकदम इसी अंदाज़ में दिखे थे.

अब दोनों को साथ रखते हैं, देखते हैं कौन Reebok है और कौन Reebuk!

https://www.youtube.com/watch?v=CrQsZLAiRrs