वक़्त के साथ हर इंसान बदल जाता है. भले स्वाभाविक रूप से न बदले, लेकिन बढ़ती उम्र की झलक चेहरे पर दिख जाती है. चेहरे पर झुर्रियां, सफ़ेद बाल, चाल में दिक्कत और भी बहुत कुछ. इंसान की पहचान छोड़ कर, सब बदल जाता है. Czech Republic के फ़ोटोग्राफ़र, Jan Langer ने अपने प्रोजेक्ट ‘Faces Of Century’ के लिए Czech Republic के ऐसे वृद्ध लोगों की तस्वीरें कैद की हैं, जो 100 साल से ज़्यादा के हैं. Jan ने उनकी जवानी की तस्वीरों को मौजूदा तस्वीर के साथ पेश किया है. उन्होंने प्रोजेक्ट के साथ लिखा कि ‘इंसान के व्यक्तित्व के लक्षण, ताउम्र बदलते रहते हैं, बस उनका स्वभाव सारी उम्र एक साथ होता है.