कई ख़बरें ऐसी होती हैं, जिन्हें पढ़ने या सुनने के बाद आखें नम और दिल ख़ुश हो जाता है. ऐसी ही एक ख़बर मुंबई से भी आई है. ये कहानी एक ऐसी बच्ची की है, जो हालातों से लड़ कर अपने मम्मी-पापा का सपना पूरा करना चाहती है.
अपने परिवार का सपना पूरा करने का इरादा रखने वाली ये बच्ची इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. दरअसल, Humans Of Bombay ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से एक बच्ची का ज़िक्र किया है, जो उच्च शिक्षा के लिए अपने माता-पिता से दूर हो जाती है. इस लड़की का पोस्ट बेहद भावुक कर देने वाला है.
‘मैं नहीं जानती कि बड़ी होकर मैं क्या बनना चाहती हूं. मैं कुछ करना चाहती हूं, जिससे मेरे माता-पिता को मुझ पर गर्व हो सके. उन्होंने मुझे इतनी दूर भेजा ही इसलिए है, ताकि मैं पढ़ सकूं. मैं वो सब कुछ हासिल करना चाहती हूं, जिससे मेरे मम्मी-पापा पूरे गांव को गर्व से मेरे बारे में बता सकें.’
हम तो यही आशा करते हैं कि इस बच्ची की कोशिश रंग लाएगी और एक दिन ये अपने मम्मी-पापा का सपना ज़रूर पूरा करेगी.
Source : indiatimes