स्कूल में दो तरह के बच्चे हुआ करते. 

पहले: 

दूसरे: 

Tenor

और इन दोनों के बाद आता है ये बंदा 

New Indian Express

हां तो मित्रों!

21 वर्षीय श्रीमान जी.वी.विनोथ कुमार ने 17 सालों से स्कूल या कॉलेज की एक भी क्लास मिस नहीं की है. Perfect Attendance के लिए उन्हें 19 सर्टिफ़िकेट मिले हैं. 

आंधी-तूफ़ान हो या हो कोई बीमारी विनोथ ने स्कूल या कॉलेज का एक भी दिन मिस नहीं किया. 

New Indian Express से बातचीत में विनोथ ने बताया,   

12वीं के बाद मेरे स्कूल ने मुझे Perfect Attendance का सर्टिफ़िकेट दिया. तब मुझे रिकॉर्ड बनाने का आईडिया आया. LKG से 12वीं तक, 14 साल के विद्यालय जीवन में मैंने एक भी क्लास मिस नहीं की है. 3 साल Undergraduate में भी मैंने क्लास मिस नहीं की है.

विनोथ 19 साल का Perfect Attendance रिकॉर्ड बनाना चाहता है. स्कूल, कॉलेज में एक भी दिन क्लास मिस न करने का रिकॉर्ड बनाकर विनोथ India Book of Records and Guinness Book of Records में नाम दर्ज करवाना चाहता है. 

विनोथ के शब्दों में, 

मेरे माता-पिता ने मुझे काफ़ी प्रोत्साहित किया. उन्होंने ही मुझे रोज़ स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया. मेरे पापा शिक्षक हैं और मुझे स्कूल छोड़ने जाते थे.

कॉलेज के आख़िरी साल में विनोथ 102 बुखार में भी कॉलेज गया था. 

Giphy

2015-16 के बाढ़ के दौरान भी विनोथ बिना रुके कॉलेज जाते रहे.


कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है. विनोथ अपने दोस्तों की तरह ट्रिप्स पर नहीं जा पाते. 

विनोथ Tamil Nadu Public Service Commission परिक्षा उत्तीर्ण करना चाहते हैं.