अमेरिका में आठवीं क्लास में पढ़ने वाली ये बच्ची हिन्दू धर्म के लिए इस मंच पर खड़ी है. इस बच्ची का नाम आकांक्षा है और अपने स्कूल से इसे शिकायत है कि उसकी किताब में लिखी हिन्दू धर्म की जानकारी बहुत कम और नकारात्मक है.

आकांक्षा ने बताया कि जब वो छठी क्लास में थी, तो उसके कोर्स में हिन्दू धर्म पर एक अध्याय था. ये बच्ची बहुत खुश थी अपने धर्म के बारे में पढ़ने के लिए पर उसमें हिन्दू धर्म की बड़ी नकारात्मक छवि बनी थी. किताब में बार-बार लिखा था कि हिन्दू धर्म में जातिवाद है. इस बच्ची ने हिन्दू धर्म के लिए आवाज़ उठाते हुए कहा कि हिन्दू धर्म में कई सकारात्मक चीज़ें हैं, जो किताबों में छपनी चाहिए. हर धर्म में ऊंच-नीच होती है पर सिर्फ़ हिन्दू धर्म को ही क्यों ऐसे दिखा गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=UUI2UwpI-zs

Video Source- Bharatesh