पैसों से आप बहुत कुछ खरीद सकते हैं, पर नीयत नहीं. किसी की मदद करने के लिए पैसों से पहले आपके पास नीयत होनी चाहिए. दुनिया में पैसों की कमी नहीं है और न ही अमीरों की, लेकिन अपने पैसों का इस्तेमाल कोई सामाजिक कार्य में करे, ऐसे लोग कम होते हैं. ऐसे ही लोगों में से एक हैं कतर के रहने वाले Sheikh Ghanem Bin Ali Al Thani. शेख साहब की कतार में Al Maha नाम से डेयरी है, और इस डेयरी के बाहर पिछले 40 साल से एक नल लगा है जिससे आम लोगों के लिए मुफ़्त में मट्ठा/छाछ निकलता है.

Qatar Tribune के हिसाब से, पिछले 40 सालों में ये मट्ठे वाला नल कभी नहीं सूखा. Al Maha डेयरी में हर रोज़ 2 हज़ार लीटर दूध से मट्ठा बनाया जाता है और लोगों में मुफ़्त में बांटा जाता है. ये मट्ठा सुबह 7:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक मिलता है, साथ में ठंडे पानी के लिए भी एक नल है. इसके अलावा Sheikh Ghanem रमज़ान के महीने में मक्खन और बाकी डेयरी उत्पाद भी मुफ़्त में बंटवाते हैं.

वल्लाह, ये शेख तो अच्छी काम करती, ऊपर वाला इसको बरकत दे!

Article Source- Qatarliving