नवरात्र चल रहे हैं और IPL भी, जिस तरह लोग देवी मां के लिए समर्पित हैं वैसे ही IPL के लिए भी. जब तक IPL चलता है, स्कोर के अलावा कुछ नज़र नहीं आता है.

भाई क्या स्कोर हुआ है बताना?

डिनर में खाने के साथ ये सब बातें भी परोसी जाती हैं. यहां तक कि मैच देखने के लिए ऑफ़िस के लिए लेट होना भी मंज़ूर है. मगर आप हैदराबाद में हैं, तो IPL की वजह से कहीं के लिए भी लेट नहीं होंगे. क्योंकि, वहां के एक टैक्सीवाले ने टैक्सी के ऊपर लाइव स्कोरबोर्ड लगाया है, जिसमें IPL के लाइव स्कोर देख सकते हैं.

इस टैक्सी की एक तस्वीर एक Reddit User ने पोस्ट की. इसमें Chennai Super Kings और Kings XI Punjab के लाइव स्कोर देखे जा सकते हैं. साथ ही उसने सभी से टैक्सीवाले को धन्यवाद कहने को भी कहा.
ये कमेंट आप नीचे पढ़ सकते हैं.






इस टैक्सीवाले की सराहना ICC ने भी ट्वीट करके की.
When cricket is life 😄❤
— ICC (@ICC) April 7, 2019
(via r/india) pic.twitter.com/ZZLSCkmXmV
हैदराबाद के लोगों Enjoy IPL!