कोविड-19 महामारी के चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. ऐसे में सभी स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं. कोई लैपटॉप तो कोई स्मार्टफ़ोन के सामने बैठ कर पढ़ाई कर रहा है. मगर सभी लोग इतने भाग्यशाली नहीं होते. ख़ासतौर पर ग़रीब परिवार के बच्चे जिनके लिए पढ़ाई से ज़्यादा पेट भरना अहम होता है.
स्कूल में तो किसी तरह इनकी पढ़ाई हो जाती थी, लेकिन इनके बंद होने से ग़रीब बच्चों की पढ़ाई भी बंद हो गई. ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं मोहाली के एक टीचर. ये अपने इलाके में एक मोबाइल लाइब्रेरी चला रहे हैं. इसके ज़रिये ग़रीब बच्चों को मुफ़्त में किताबें और पढ़ाई-लिखाई का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है.
ग़रीब बच्चों के लिए मसीहा बन कर आए इस टीचर का नाम संदीप कुमार है. वो एक टीचर हैं. उन्होंने इस बारे में ANI से बात करते हुए कहा- ‘मैं एक स्कूल में टीचर था. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद मैंने सोचा कि ग़रीब बच्चे जिनके पास बेसिक चीज़ें जैसे पेंसिल, नोटबुक आदि नहीं हैं, वो कैसे पढ़ेंगे? तब मैंने इस मोबाइल लाइब्रेरी के ज़रिये उनकी मदद करने के बारे में सोचा था.’
Punjab: Sandeep Kumar from Mohali runs a mobile library & provides books/study material to children living in slums; says, “I was a teacher at a school, but then I realised students don’t have basic things, such as pencils & notebooks. That’s when I decided to help them this way” pic.twitter.com/LTNnX2Hhg3
— ANI (@ANI) August 12, 2020
संदीप की ख़बर सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो उनकी डिटेल्स मांग संदीप की मदद करने के लिए भी आगे आ रहे हैं. आप भी देखिए:
Real thinker. India needs this kind of person for unbelievable changes. I call this is a real start up for a better society.
— Saumitra Mohanty (@saumitramohanty) August 12, 2020
Can you please help to connect with Sandeep ?
— Navjot S.S. (@navjot906) August 12, 2020
whole hearted respect sir.
— Manish Soni🇮🇳 (@manibhaii16) August 12, 2020
Today u are giving books, one day some of these kids will create a better world
🙏
— ashok kumar (@ashoklogesh5) August 12, 2020
Excellent…no words !!
— Saffron Hindoo ! (@sorabh0404) August 12, 2020
इस देश को आप जैसे शिक्षकों की जरूरत है।
— Saransh (@saransh_ig) August 12, 2020
Respect!!💐
— Abhi pandey (@Abhipan75375636) August 12, 2020
Salute.
— Suresh Hattangadi (@Sureshattangadi) August 12, 2020
Respect 👏👏
— Lagbhag Raaz 😷 (@i_Raaaz) August 12, 2020
ये मोबाइल लाइब्रेरी Open Eye Foundation नाम के एनजीओ द्वारा चलाई जा रही है, जिसके संस्थापक संदीप कुमार हैं. वो पिछले कई सालों से लोगों से किताबें लेकर ग़रीब बच्चों में बांटने का काम कर रहे हैं. पहले वो स्कूटर पर बुक्स बांटते थे. लेकिन अब इनकी मांग तेज़ी से बढ़ने पर उन्होंने इस मोबाइल लाइब्रेरी की शुरुआत की है.
इस वैन के ज़रिये वो पढ़ाई के सामान के साथ ही सैनेटरी पैड्स और मास्क भी लोगों को बांट रहे हैं. अभी तक संदीप 40 हज़ार किताबें लोगों से लेकर इनमें से 10 हज़ार बुक्स इलाके में बांट चुके हैं.
ऐसे शिक्षक ही देश की तस्वीर बदल रहे हैं. संदीप जी को हमारा सलाम.
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.