आज तक आपने वेंडिग मशीन से कोल्ड ड्रिंक और चिप्स से ज़्यादा कुछ नहीं निकाला होगा. लेकिन अब जो ख़बर हम आपको देने वाले हैं, उसे देख कर आप हैरान रह जायेंगे. सिंगापुर में अब एक ऐसी वेंडिग मशीन बनाई गई है, जहां से आप कोल्ड ड्रिंक या चिप्स नहीं, बल्कि लग्ज़री कार्स निकाल सकते हैं.

अरे चौंकिए नहीं, हम सच बोल रहे हैं. 2nd हैंड कार्स के डीलर Autobahn Motors ने सिगांपुर में 15 मंज़िला इमारत, वेंडिग मशीन की तरह बनाई है. इस इमारतनुमा मशीन में दुनियाभर की सारी लग्ज़री कार्स रखी हैं.

कस्टमर नीचे लगी डिसप्ले और टच स्क्रीन के ज़रिए अपनी पसंदीदा कार चुन सकते हैं और 2 मिनट में कार आपके सामने खड़ी होगी. Autobahn Motors के जनरल मैनेजर Gary Hong ने बताया कि ये बिज़नेस को बढ़ाने का नया प्लान है. इससे कस्टमर्स को आसानी होती है और बिना वक़्त गंवाए कस्टमर को गाड़ियां मिल जाती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=0OBciQhVu24

Source: Autobahn

कस्टमर्स के लिए भी ये नया अनुभव होता है, इस कारण लोग बड़ी संख्या में इस कार वेंडिंग मशीन से गाड़ियां निकालने पहुंच रहे हैं. मार्केटिंग की ये नई सोच काफ़ी शानदार है और इसने लोगों को आकर्षित करने का काम बखूबी किया है.