जब अक़बर ने अनारकली को दीवार में चुनवाया था, तब किसी ने सलीम से ये नहीं पूछा होगा कि ‘Guess करो इस दीवार में क्या है?’ लेकिन सोशल मीडिया के दौर में आये दिन ऐसी पहेलियां देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देख कर दिमाग चक्कर में पड़ जाता है. अब इस दीवार को ही देख लीजिए. आम सी लग रही है न? आम ही है बॉस, लेकिन इसमें छुपा हुआ है ख़ास सा एक राज़. ढूंढ सकते हैं उसे?
कुछ आया समझ? इसे कहते हैं Optical Illusion. अब बताते हैं आपको सही जवाब…