इंडिया में कम ही लोग बाइक पर हेलमेट लगा कर बैठते हैं और San Antonio, Texas का ये परिवार घर पर भी हेलमेट लगा कर रहता है. ये Gary Gutierrez का परिवार है, जो सुरक्षा के कारण से, नहीं बल्कि अपने चार महीने के बेटे के लिए ऐसा करते हैं. Gary के बेटे Jonas Gutierrez का Plagiocephaly का इलाज चल रहा है. आसान भाषा में इस अवस्था में बच्चे के सिर औसत से बड़ा हो जाता है.

इस बच्चे का सिर भी बाकी शरीर के मुकाबले बड़ा है. इसके इलाज के लिए ही डॉक्टरों ने उसे एक हेलमेट पहनाया है, जो तीन से छह महीने तक उसके सिर पर ही रहेगा. जब इस बच्चे की तीन साल की बहन ने ये देखा तो वो भी उसका साथ देने के लिए अपनी साइकिल का हेलमेट पहनने लगी, ताकि उसके भाई को अलग-अलग सा न लगे. देखते ही देखे पूरे परिवार ने घर पर हेलमेट पहनना चालू कर दिया.

Gary के कज़न ने ये तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर दीं और देखते ही देखते ये वायरल हो गईं!

Source- Boredpanda