कुरदत के खेल भी निराले हैं. अब इस महिला के साथ जो हुआ, उसे ही देख लीजिये. अर्जेंटीना की महिला पुलिस अफ़सर Amelia Bannan ने कोमा की अवस्था में अपने बेटे को जन्म दिया और इसके बाद हो गया एक चमत्कार.

34 वर्षीय महिला के साथ ड्यूटी के दौरान भयानक रोड हादसा हुआ था. जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर्स ने परिवार को बताया कि वो गर्भवती हैं, लेकिन बच्चे को जन्म नहीं दे पाएंगी.

54 दिन कोमा में रहने के बाद, Amelia ने अपने बेटे Santiano को जन्म दिया. वो अभी भी कोमा में ही थी और बेटे की देखभाल उसकी बहन कर रही थी.

हर दिन वो बच्चे को लेकर मां के पास अस्पताल आती थी. धीरे-धीरे वो ठीक हो गयी. परिवार का मानना है कि बच्चे को जन्म देने के कारण ही वो कोमा से बाहर आ पाई है. अब वो अपने बच्चे के साथ समय बिताने और वापस चल-फिर पाने की उम्मीद लगाए हुए हैं, और जल्द ही वो ऐसा कर भी पाएंगी.