‘तेरा रेप करवाउंगा’

‘तेरा गैंगरेप होना चाहिए’
‘1 रात का कितना लेती हो’

ये कुछ बातें हैं जो ऑनलाइन ट्रोल्स लड़कियों को कहते हैं और निकल जाते हैं. हमने तो उनकी भाषा को काफ़ी फ़िल्टर कर के लिखा है असल में वो इतनी भद्दी होती है कि उसे आर्टिकल में शामिल नहीं कर रहे. 

ट्विटर पर एक यूज़र को दूसरे यूज़र ने घटिया मैसेज भेजा- 

महिमा ने चुप न रहकर कहा

‘क्या कोई @imroshaaan को बताएगा कि रेप की धमकियां देने से जेल हो सकती है? क्या कोई इस आदमी को जानता है? मैं ये स्क्रीनशॉट उसकी मां को भेजना चाहूंगी. और हां. आदमी गंदे होते हैं रौशन और तुम भी हो.’  

महिमा ने अगले ट्वीट में बताया कि शायद रौशन ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया पर उनके पास उसका नाम, तस्वीर और शहर है. महिमा ने लोगों से कहा कि वो इस शख़्स का असली चेहरा उसके परिवार के सामने लाना चाहती हैं और पुलिस को रिपोर्ट करना चाहती हैं. कोई इसे जानता हो तो बताए. 

महिमा लोगों से अपील करके शांत नहीं बैठी. उसने रौशन की Linkedin Profile ढूंढ निकाली और उसके कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों से उसके परिवार तक पहुंचाने की अपील की. 

‘उससे और उसके माता-पिता से बात की. उसके माता-पिता ने माफ़ी मांगी और कहा कि वो अपने बेटे के किए पर शर्मिंदा है और उस पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.’ 

इसके बाद महिमा ने रौशन की माफ़ी शेयर की जो शायद रौशन ने हटा ली थी क्योंकि वो ट्विटर पर नहीं दिखी. 

‘लड़कियों अगली बार कोई आदमी तुम्हें गंदी बातें कहे या धमकियां दें उसके परिवार को बताओ. बहुत हो गया. अगर उससे काम न बने तो उसके दफ़्तर तक जाओ, पुलिस में जाओ. मुझे लगता है कि रौशन को उम्रभर की सीख मिल गई है. उसकी एक छोटी बहन है और माता-पिता हैं.’ 

‘उसके माता-पिता को अपने बेटे की करतूत पर यक़ीन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी के साथ ऐसा होते सोच भी नहीं सकते हैं.’ 

महिमा की बहादुरी पर ट्विटर ने सैल्यूट मारा-