कहते हैं साफ़-सुथरे घर में ही लक्ष्मी मां का वास होता है और दीपावली के त्यौहार में भी कम दिन बचे हैं. इसलिये घर-घर ज़ोरों-शोरों से सफ़ाई का काम चालू है. अब घर में सुख़-शांति और धन-दौलत चाहिये, तो लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना पड़ेगा. प्रसन्न करने के लिये उन्हें घर में बुलाना पडे़गा. घर वो तभी आयेंगी जब साफ़-सफ़ाई दिखेगी. इसलिये ज़रूरी है कि दीपावली पर ढंग से घर की सफ़ाई करें और फ़ालतू सामान को घर से निकाल फेंके.
इस दिवाली घर से ये चीज़ें भी बाहर कर दीजिये:
1. टूटा शीशा
त्यौहार के मौके पर घर में लगे सारे शीशे चेक करिये और कोई भी टूटा मिले, तो उसे निकाल फेंके. घर में रखा टूटा शीशा अशुभ माना जाता है.
2. पुराने दीये इस्तेमाल न करें
बहुत से लोग इतने दीये ख़रीद लेते हैं कि वो अगले साल तक के लिये बच जाते हैं. अगर आपके घर में भी पिछले साल के दीपक रखें हैं, तो यूज़ न करें.
3. फ़र्नीचर
अगर घर में कोई टूटा-फूटा फ़र्नीचर है, तो तुरंत उसकी मरम्मत करा लें. अगर फ़र्नीचर की हालत कुछ ज़्यादा ही ख़राब है, तो उसे घर के बाहर का रास्ता दिखा दें.
4. फटे पुराने कपड़े और टूटी चप्पल
घर की सफ़ाई करते समय ध्यान दें कि अगर कोई फटा-पुराना कपड़ा है या चप्पल है, तो भी सफ़ाई के दौरान घर से बाहर कर दें.
5. सजावट का सामान
घर में रखा सजावट का सामान टूटा-फूटा है, तो उसे भी घर से निकाल फेंके.
6. टूटी तस्वीर
किसी रूम या पूजा घर में कोई टूटी तस्वीर रखी है, तो भी हटा दीजिये. घर में रखी टूटी तस्वीर अशुभ मानी जाती है.
7. घर का मुख्य द्वार
घर के मुख़्य द्वार से ही लक्ष्मीजी घर में प्रवेश करती हैं. अगर वही टूटा-फूटा होगा, तो घर में लक्ष्मीवास नहीं होगा. इस दिवाली के मुख्य द्वार पर ध्यान दें अगर वो टूटा है, तो बदलवा दें.
8. इलेक्ट्रॉनिक सामान
घर पर रखा ख़राब इलेक्ट्रॉनिक सामान या तो बदल लें, या फिर नया ख़रीद लें.
इस दीपावली अच्छे से घर की साफ़-सफ़ाई करें और लक्ष्मीजी की कृपा पायें.
Life के आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.