हां तो भक्तजनों, नवरात्रि शुरू हो गई है और माता के दरबार में प्रसाद, भजन, पूजा-पाठ सब शुरू हो गए हैं.
पापी लोग इन 9 दिन के बहाने अपने जीवन के सभी पाप धुलने की ज़ोर दार कोशिश में लग चुके हैं.
इन सब के साथ व्रत भी रखा जाता है. कुछ लोग पूरे 9 दिन रखते हैं तो कुछ लोग 1 या आख़िरी दिन. (अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार). व्रत के साथ याद आया कि कई बार हमसे अनजाने में व्रत टूट भी जाते हैं और वो क़िस्से बड़े दिलचस्प होते हैं. तो आइडिया आया और लग गए लोगों के पीछे उनके क़िस्से सुनने. कुछ आपसे शेयर कर रहे हैं:
ADVERTISEMENT
Designs by : Nupur Agrawal