कुछ चीज़ें देखने के बाद उसके पास जाए बिना नहीं रहा जाता, जैसे की जॉर्डन में बना ये मिनी होटल. शर्त लगा लो इसकी ख़ासियत जानने के बाद आप यहां जाए बिना नहीं रह पाएंगे.
देखने में भले ही आपको Five स्टार होटल जैसा न लगे, लेकिन होटल के मालिक 64 वर्षीय Mohammed Al Malaheem a.k.a Abu Ali यहां आने वाले हर शख़्स को Five स्टार होटल जैसी सुविधा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ये होटल जॉर्डन के Al Jaya में स्थित है, जो कि पूरी तरह से रेगिस्तान है. न जानें कितने पड़ोसी एक-एक करके शहर छोड़ कर चले गए, लेकिन Abu Ali नामक इस बुज़ुर्ग शख़्स ने न हार मानी, न ही हिम्मत हारी और बदल दिया VW Beetle को Cdeserted Osy होटल में.
Abu Ali 2011 में रिटायर हो गए थे. इसके बाद बेटी की मदद से हस्तनिर्मित कढ़ाई वाली चादरें और तकिए से कार को अंदर से बेहद ख़ूबसूरत ढंग से डेकोरेट कर, कार को एक शानदार होटल में परिवर्तित कर दिया. दरअसल, अपना पूरा जीवन Al Jaya में व्यतीत करने के बाद, 64 साल का ये बुज़ुर्ग ख़ुद को Tourist Map पर रखना चाहता है.
ऐसा दावा किया जा रहा है कि सड़क किनारे पार्क ये होटल दुनिया का सबसे छोटा होटल है. Abu Ali यहां आने वाले पर्यटकों का स्वागत बेटी के हाथों से बनी चाय, कॉफ़ी और जॉर्डन स्नेक्स से करते हैं. एक रात के लिए इस मिनी होटल का किराया 56 डॉलर यानि 3641 रुपये है.
क्या सोच रहे हैं यही कि कार के अंदर कोई होटल कैसे बना सकता है, लेकिन Abu Ali ने तो ये कारनामा कर दिखाया. अब ये सब छोड़िए, ये बताइए कब जा रहे हैं इस ख़ूबसूरत और अनोख़े होटल में. जाइए..जाइए और हमें भी बताएगा कैसा लगा.