कहते हैं जिनके अंदर कुछ कर गुज़रने का जज़्बा होता है वो विपरीत परिस्तिथियों में भी हार नहीं मानते और आख़िरकार अपनी मंज़िल को पाकर ही दम लेते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है खेल रत्न से सम्मानित होने जा रहे पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु की. उन्होंने 5 साल की उम्र में अपने पैर खो दिए, मुश्किल की घड़ी में पिता छोड़ कर चले गए, घर और सपने को पूरा करने के लिए कभी अख़बार बेचना पड़ा तो कभी मज़दूरी करनी पड़ी.
मरियप्पन का जीवन काफ़ी चुनौती पूर्ण रहा है. लेकिन उन्होंने हमेशा अपने जीवन की सारी मुश्किलों का डटकर सामना किया और कभी हौसला नहीं छोड़ा. उनकी लगन और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्हें 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
मरियप्पन जब भी अपनी पुरानी ज़िंदगी के बारे में सोचते हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि 5 साल कि उम्र में एक बस उनके सीधे पैर को कुचल कर चली गई थी. तब से ही वो दिव्यांग हैं.
कभी करते थे मज़दूरी
मरियप्पन तमिलनाडु के सेलम ज़िले के रहने वाले हैं. उनकी मां ने सब्ज़ी बेचकर उन्हें और अपने दो बच्चों को पढ़ाया है. मरियप्पन जब स्कूल में थे तब उन्होंने पैरालंपिक खेलों के बारे में सुना था.
कोच ने बदली क़िस्मत
बेंगलुरू में टोक्यो पैरालंपिक की कर रहे हैं तैयारी
मरियप्पन का मकसद साल 2021 में होने वाले टोक्यो पैरालंपिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गोल्ड हासिल करना है. उनका पिछला रिकॉर्ड 1.89 मीटर का है. पैरालंपिक्स में हाई जंप की कैटेगरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड 1.96 मीटर का है.
इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मरियप्पन को 2 मीटर का हाई जंप लगाना होगा. मरियप्पन कहते हैं- ‘मैं टोक्यो पैरालंपिक के लिए रोज़ाना दिन में दो बार प्रैक्टिस कर रहा हूं. मेरा लक्ष्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है. मुझे लगता है कि मैं अपने लक्ष्य को ज़रूर हासिल कर पाऊंगा.’
हमें उम्मीद है कि वो अपने लक्ष्य को पाने में ज़रूर कामयाब होंगे.
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.