न जाने कितनी बार हमने आहें भर कहा होगा कि काश ये किताबी बातें गानों की तरह लिखी जातीं, तो हमें आसानी से याद हो जाती और उन्हें रटने में ज़्यादा समय नहीं लगता.
शायद इसी उम्मीद से हैदराबाद में कार्यरत ट्रैफ़िक पुलिस इंस्पेक्टर A. Nagamallu सामाजिक मुद्दों को समझाने के लिए, उन्हें गाने की शक्ल दे कर लोगों तक पहुंचा रहे हैं. ताकि ये लंबे समय तक सुनने वालों के दिमाग में रहें, उन्हें बोझिल न लगे और उनका संदेश दूर तक जाए.
Nagamulla का मानना है कि समाज सुधार का साधारण मेसेज नई पीढ़ी के लोगों पर ज़्यादा असर नहीं करता और कोई भी उनके ऊपर ज़्यादा ध्यान नहीं देता. इसलिए उन्होंने अपनी ओर से उन संदेशों को रोचक बनाने की ठानी.
न्यूज़ एजेंसी ANI से हुई बातचीत में Nagamulla ने बताया कि उसने अबतक 20 गाने कंपोज़ किए हैं और वो उन गानों को वायरल करने के लिए सोशल मीडिया पर निर्भर करता है. जब एक बार गाना तैयार हो जाता है, तब वो उसे YouTube और Facebook जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड कर देता है.
उदाहरण के तौर पर ये गाना Nagamulla ने छात्र आत्महत्या की समस्या पर बनाया था.
Nagamulla को पूरी उम्मीद है के उनके गाने देश के लोगों को अपराध के खिलाफ़ शिक्षित करने के काम आएंगे.