Amtrak ट्रेन ने स्टेशन पर ऐसी एंट्री ली कि प्लेटफ़ॉर्म पर खड़े यात्रियों पर बर्फ़ का ढेर आ गिरा. New York के Rhinecliff का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
इसमें स्लो मोशन में दिखाया गया है कि किस तरह बर्फ़ से ढके प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेन ने धमाकेदार एंट्री ली.
बुधवार को हुई ये घटना कैमरे में कैद हो गयी है, जिसे Nick Colvin ने YouTube पर पोस्ट किया. Stella तूफ़ान के कारण शहर में बर्फ़ का अम्बार लग गया है.
ट्रेन के आने से कुछ इस तरह बर्फ़ उछली कि कई लोग उसके नीचे दब गए. बर्फ़ीले तूफ़ान से शहर में जगह-जगह बर्फ़ जम गयी है. इसे देखते हुए शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. तूफ़ान इतना ज़ोरदार था कि 24 इंच तक स्नोफॉल हुआ.