चरखे पर घूमती मिट्टी को देख कर शायद हम अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते कि कुछ समय बाद इससे क्या निकलने वाला है. हो सकता है कि कोई घड़ा निकले या ये भी हो सकता है कि कोई फूलदान निकले. आम सी दिखने वाली किसी भी चीज़ की कीमत हम उस समय समझ पाते हैं, जब वो अपने पुराने रूप को छोड़ कर एक खूबसूरत अवतार के साथ हमारे सामने आती है. अब जैसे इन्हीं तस्वीरों को देखिये, जिनमें पुराने सिक्कों का इस्तेमाल करके खूबसूरत चीज़ों में बदल दिया गया है.