ये धरती नायाब चीज़ों से भरी पड़ी है. कभी-कभी हम ऐसी-ऐसी चीज़ें देख लेते हैं, जिन पर विश्वास करना लगभग नामुमकिन हो जाता है. इस संसार में न जाने कितनी प्रजातियां रहती हैं और हर प्रजाति में कुछ न कुछ ख़ासियत देखने को ज़रूर मिलती है. समुद्र की गहराई में, चाहे जंगलों की घनी झाड़ियों में हमें कुछ न कुछ विचित्र मिल ही जाता है. क्या आप ऐसे किसी जीव को जानते हैं, जो अदृश्य हो? चलिए अगर आपको ये नहीं पता फिर ये बता दीजिये कि क्या आप ऐसे किसी जीव के बारे में जानते हैं, जिनके आर-पार देखा जा सके?
चौंकिए मत! हम सही कह रहे हैं. इस रहस्यमयी धरती पर आपको ऐसे कई जीव दिख जायेंगे, जो लगभग ट्रांसपैरेंट हैं. आपके लिए इस बात पर विश्वास कर पाना अभी भी इतना मुश्किल हो रहा है, तो आइये आपको दिखाते हैं इन अनोखे जीवों की तस्वीरें:
The Glasswinged Butterfly
प्रकाश का कम संयोजन कर पाने के कारण से इसके पंख इसे पारदर्शी बना देते हैं. ये सबसे ज़्यादा सेंट्रल और साउथ अमेरिका में पाए जाते हैं.
Juvenile Sharpear Enope Squid
ये जीव इतना पारदर्शी होता है कि इसके शरीर के अदंर के सारे और्गन्स साफ़-साफ़ दिखाई देते हैं. ये समुद्र में 200 से लेकर 1000 मीटर की गहराई पर पाए जाते हैं.
Transparent Juvenile Surgeonfish
ये मछलियां बहुत से लोगों के घरों में सजावट के लिए रखी जाती हैं. ज़्यादातर ऐसी मछलियां न्यूज़ीलैंड में पाई जाती हैं. ये अपनी लम्बाई 30 सेंटीमीटर तक बढ़ा सकती हैं.
Macropinna Microstoma
धरती पर मछलियों की यही ऐसी प्रजाति बची है, जो Opisthoproctidae परिवार की है. ये काफ़ी खास आकार की होती हैं. इसके सिर पर आपको गुम्बद देखने को मिलेगा और आंखें लेंस की भांति प्रतीत होती हैं.
Translucent Pharaoh Ants
महज 2 मिलीमीटर के आकार की ये चींटियां पीली या हल्के भूरे रंगों की होती हैं. ये जिस रंग का भोजन ग्रहण करती हैं, इनके शरीर के अन्दर वैसा ही रंग दिखने लगता है. ये विश्व के कई हिस्सों में देखने को मिलती हैं.
Tortoise Shell Beetle
इस खास बीटल का पूरा शरीर ट्रांसपैरेंट नहीं होता, बल्कि इसके कवच का एक खास हिस्सा ही ट्रांसपैरेंट होता है. ये अपने इस खास काबिलियत से शिकारियों को झांसा देता है.
European Eel
अपने जीवन काल में कई दफ़ा रंग बदलता है. रंगहीन होने से पहले ये अपने शरीर को भूरे रंग का बना लेते हैं. जब ये बिलकुल ट्रांसपैरेंट हो जाते हैं, तो इन्हें सिल्वर Eel कहते हैं.
See-Through Frog
ये एक खास प्रजाति के मेढक हैं, जिन्हें Hyperolius Leucotaenius कहा जाता है. ये ज़्यादातर रिपब्लिक ऑफ़ कांगो में पाए जाते हैं. एक समय में माना जा रहा था कि ये विलुप्त हो गये हैं, लेकिन 2011 में ये फिर देखे गये.
Juvenile Octopus
ये ऑक्टोपस महज 2 सेंटीमीटर का होता है. इसके भीतरी अंग बाहर से ही देखे जा सकते हैं. सबसे पहले इसे Tahiti के तट पर देखा गया था.
Transparent Butterfly
इनके पंखों से होकर बहुत कम मात्रा में प्रकाश पार हो पाता है. अपनी इसी खासियत के कारण ये पारदर्शी हो जाते हैं.
देखा आपने धरती पर कैसे-कैसे विचित्र जीव रहते हैं? इस आर्टिकल को शेयर करें और अपने दोस्तों को दिखाएं ये अनोखे जीव.