बालों का गिरना लड़कों की सबसे बड़ी परेशानी नहीं है, उनकी सबसे बड़ी परेशानी है कि कहीं शादी से पहले सारे बाल न गिर जाएं. इस आर्टिकल में आपको इस विश्वव्यापी समस्या का समाधान मिलेगा. नहीं, यहां कोई दवाई नहीं बतायी जाएगी, यहां बताया जाएगा कि कैसे अपने खाली होते सिर को गिने-चुने हुए बालों के सहारे ढका जाए.
आपके लिए ये उपाय हम अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर, Gareth Bale से उधार मांग कर लाए हैं. उस बेचारे की भी यही समस्या थी, लेकिन किसी को ये ज़ाहिर नहीं होने दिया, मगर एक दिन चोरी पकड़ी गई और फ़ोटो वायरल हो गयी.

ये तरीका महिलाओं के लिए भी असरदार है.

खुद ही देख लीजिए, एकदम रामबाण नुस्ख़ा है.


ADVERTISEMENT

Source:boredpanda