हम सभी के घर में मौजूद फ़र्स्ट-ऐड डब्बे में कुछ दवाइयां काफ़ी कॉमन हैं. ये ऐसी दवाइयां हैं जो हर किसी के घर पर मिल जाएंगी. जैसे- पुदीन हरा, सोफ़्रामाइसीन, पैरासिटामोल और जल जाने पर इस्तेमाल किया जाने वाला, बरनॉल.
बरनॉल कंपनी, ओनरेबल मेन्शन
बरनॉल बनाते हैं Reckitt Benckiser. वही कंपनी जो Dettol, Lysol, Veet, Durex की निर्माता है. भारतीय घरों में बरनॉल पहुंचा 1960 के दशक में. चूल्हे, स्टोव या कोयले पर खाना बनता था और खाना बनाते हुए उंगलियां, हाथ अक्सर जल जाते थे. ऐसे मौकों पर बरनॉल बढ़िया काम करता था, जिस वजह से उसे पसंद किया गया.
एक रिपोर्ट के अनुसार 2001 में इसे Dr Morepen ने लगभग 9 करोड़ में ख़रीदा.
एक विज्ञापन भी याद होगा जब छोटी बच्ची को खिलौना बताता है कि उसका हाथ जलेगा और मां बरनॉल के बारे में बताती है.
पहले क्या होता था
पहले हम एक-दूसरे को सच्ची में आग या भाप से जल जाने पर बरनॉल लगाने की हिदायत देते थे. फ़र्स्ट ऐड किट भी ये अभिन्न अंग था. ज़्यादातर लोगों को जले पर लगाने के लिए कोई और मलहम पता ही नहीं होगा. घरेलू इलाज अलग मैटर है, पर क्रीम में तो बरनॉल ही है.
अब क्या होता है
सोशल मीडिया जनता ने अब इसके दूसरे मायने बना दिए हैं. अगर कोई शख़्स किसी का विरोध करता है और अपना ओपिनियन रखता है, तो उसकी जलन को कम करने के लिए ‘बरनॉल लगा ले कह दिया जाता है’. या फिर उस मोमेंट को ‘बरनॉल मोमेंट’ क़रार दिया जाता है.
कुछ इस तरह-
Chuze tu koi Dusra #BiggBoss13 dekhe rela lagta hai#SidharthShukla is seen with Madhurima Shahnaz Aarti Shefali Paras Mahira
— Ӈ ǟ ʀ ֆ ɦ (@1amH4rshBhatt) January 11, 2020
Everywhere
It’s #Shehnaz who is seen with only Sid
Here’s a Burnol Missile for you
It’ll Hit directly on the targetted area Your A$$#BB13#BiggBoss https://t.co/NAuLsdiMtE pic.twitter.com/qc8rHyiJSN
सोशल मीडिया से लेकर आम बात-चीत तक
चाहे वो ट्विटर हो, फ़ेसबुक हो या इंस्टाग्राम ‘बरनॉल लगा ले’ हर तरफ़, हर जगह, हर कहीं पे है. ट्रोल्स की ये भाषा अब आम बोल-चाल की भाषा बनती जा रही है. यार-दोस्त से लेकर व्हाट्सप्प पर फूफा-चाचा भी इस वाक्य का इस्तेमाल कर रहे हैं.
This viral image is morphed!
— IndiaToday (@IndiaToday) August 6, 2020
Aaj Tak did not run any ad of the mentioned brand during the #RamMandir ‘bhoomi pujan’.#AFWAFactCheck #FactCheck pic.twitter.com/kFlMGv9Pgi
You didn’t send them #Burnol too bad mam. How these librandus will treat their burns??
— Homo Sapiens (@returnofsg) August 23, 2020
I Request to @Republic_Bharat for Sent a Truck of #burnol to The Great Legend Journalist @ashutosh83B . https://t.co/lmSsD4L1tY
— तरुण हिंदू 🚩 (@TarunKakra) August 24, 2020
I’m so loving this😊 @RiseofBurnol Please arrange some much needed #burnol to the following Leftist Islamo-Fascist #UrbanNaxals @ReallySwara @RanaAyyub @Shehla_Rashid @AatishTaseer @DalrympleWill @khanumarfa @_sabanaqvi https://t.co/q20qCtCqDo
— Tapash_Mandal🇮🇳 (@BiryaniWala1988) August 23, 2020
तीन लाख ट्वीट झाँसी वाली रानी @KanganaTeam के समर्थन मे.. कुछ लोगों की जल की राख हो रही होगी.. तो बता दूँ अपने घर के बगल के मेडिकल स्टोर से #burnol खरीद ले#ISupportKangana#झांसी_की_रानी_कंगना
— Abhishek Anand (@Abhishe59175164) August 24, 2020
It’s a humble request to all viratians to maintain social distancing and take this #Burnol and use it.
— Ɍα⋎ι™ (@Elegant_RAVI_) August 21, 2020
RELIEF MILEGA👍 pic.twitter.com/SPIGw1Ly8n
As #CBITakesOver the #SushantSinghRajput case, pseudos have starting screaming with burn injuries, another #BurnolMoment! pic.twitter.com/uWdPxymcq1
— Archit Sood (@Archit_0106) August 19, 2020
ट्विटर पर @RiseOfBurnol नाम से एक ट्विटर अकाउंट भी है!
बरनॉल को एड निकालने की ज़रूरत ही नहीं
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बीते 5 सालों में बरनॉल को नया ऐड निकालने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी है! सोशल मीडिया ने इसकी सेल ख़ुद-ब-ख़ुद बढ़ा दी. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, राम जन्मभूमि पूजन के दौरान गूगल पर बहुत से यूज़र्स ने बरनॉल सर्च किया था. लोग एक-दूसरे को चिढ़ाने के लिए एक क्रीम का नाम लेने लगे और इसने कंपनी को ग़ज़ब का फ़ायदा पहुंचाया.
बरनॉल की सेल का एक और कारण ये भी है कि हल्का सा जलने पर लोग डॉक्टर के पास नहीं जाते और बरनॉल लगा लेते हैं. 70 के दशक में आया ‘शुक्र है बरनॉल है न’ भारतीयों के दिलों में बस गया और आज तक निकल नहीं पाया है.