हाल ही में आई फ़िल्म ‘तुम्बाड’ दर्शकों के बीच काफ़ी चर्चित रही. फ़िल्म तो आपने देख ली. फ़िल्म देखते हुए अगर आपके मन में ये आया था कि मुझे यहां जाना है, पर जाऊं कैसे? तो हम आपकी सारी दुविधाओं का हल लेकर आए हैं और साथ ही तुम्बाड के बारे में कुछ जानकारी भी.

regionale2016

कहां है तुम्बाड?

तुम्बाड महाराष्ट्र के रत्नागिरी ज़िले का एक छोटा सा गांव है. ये महाराष्ट्र से 15 किलोमीटर दूर चिपलन कस्बे के पास स्थित है ये बेहद ख़ूबसूरत गांव. पर इससे पहले ये जान लीजिये कि ये चिपलन कस्बा जगबुडी और वशिष्ठी नदी के बीच में है. महाराष्ट्र के तुम्बाड गांव में लगभग हज़ार लोग रहते हैं.

क्यों खास है तुम्बाड?

Koyna Wildlife Sanctuary से कुछ किलोमीटर दूर बसा तुम्बाड, प्रकृति की सुंदरता से भरपूर है. यहां पूरे साल बारिश होती रहती है और इस नदी के पास मगरम्छ भी हैं. यहां का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है Crocodile Safari. इसके अलावा इस गांव के लोगों की ऐसी मान्यता है कि उनके पूर्वज यहां कोई खज़ाना छुपा गए हैं.

ये तुम्बाड से 10 किलोमीटर दूर Sawatsada Waterfalls है, जहां आप अपना शानदार वीकेंड गुज़ार सकते हैं.

कैसे पहुंच सकते हैं ?

तुम्बाड जाने के लिए Train, Flight और Bus तीनों तरह की ट्रांसपोर्ट सुविधाएं उपलब्ध हैं.

कुछ तो बात है तुम्बाड और किसी रहस्यात्मकता में.