महाराष्ट्र के बीजेपी एमएलए, राम कदम ने ‘दही हांडी’ प्रोग्राम के दौरान एक विवादित बयान दिया है.
मुंबई के घाटकोपर चुनाव क्षेत्र के विधायक ने सैंकड़ों लोगों के सामने ये कहा,
आप मुझे फ़ोन कर सकते हैं. फ़ोन करके ये बता सकते हैं कि आपने किसी लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. मैं आपकी मदद ज़रूर करूंगा. मैं आपके माता-पिता को फ़ोन करूंगा और बात करूंगा. अगर वो कहते हैं कि उन्हें लड़की पसंद है, तो मैं उसका अपहरण करवा लूंगा और आपके सामने ले आऊंगा. ये लो मेरा नंबर.
कदम ने सैंकड़ों की भीड़ के सामने ये घोषणा की. ग़ौर करने वाली बात ये भी है कि राम कदम के ट्विटर Bio में लिखा हुआ है, ‘Brother to 60K sisters’
जन्माष्टमी के अवसर पर मुंबई में बड़े लेवल पर दही हांडी का आयोजन होता है.
Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीपी एमएलए जीतेंद्र अवहाद ने ट्विटर पर राम कदम का वीडियो शेयर किया.
बेताल वक्तव्य करणारा भाजपा नेत्यांमध्ये आणखी ऐकाची भर.. रक्षाबंधन , दहिकाला उत्सव या पवित्र सणा दिवशी आमदाराने तोडले आपल्या अकलेचे तारे !
कशा राहतील यांचा राज्यात महिला सुरक्षित? pic.twitter.com/Z5JAx5ewrN— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) September 4, 2018
शेयर करते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ लोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे, वहीं कुछ लोगों ने ये प्रश्न उठाया कि अगर कोई एमएलए की बेटी से शादी करना चाहे तो?
कुछ ऐसी थी ट्विटर सैनिकों की प्रतिक्रिया:
BJP MLA Ram Kadam has promised to help boys kidnap girls who decline their proposal. Ok, nothing new. Except that his name is Ram. pic.twitter.com/V7jlvYCi9v
— Punster® (@Pun_Starr) September 5, 2018
Acha modiji is ram(kadam) raaj ki baat kr rhe the.
— RANA PUUNJA Bhil (@BhilSamraat) September 5, 2018
He must be a true bhakt only with low eyesight. He must have read #Modiji‘s #BetiBachao as BetiBhagao 🤔
— Mujtaba (@muj_taba9999) September 5, 2018
अब इनको यही सिखाया जाता है, बचपन से क्या करेंगे बेचारे, इसी को ज़ाहिल भक्त संस्कार कहते है,
— Anshu Singh (@Ranshuaj) September 5, 2018
What if someone says he wants to marry his daughter? Will he help?? https://t.co/GDU6koYkgV
— Narsi Benwal (@NarsiBenwal) September 4, 2018
#WomenSafety…..???? https://t.co/z9VsmDQMUZ
— ¶πYogendra_Nalawade❣ (@Yogendra_0707) September 4, 2018
Shame https://t.co/UCJJbkfRdA
— Ajju Bhai9991 (@AjjuBha35109670) September 4, 2018
What’s wrong with the crowd. Don’t they have sisters or daughters. https://t.co/uxvjQaluB9
— Avantika Shukla (@avi_1801) September 5, 2018
आप भी इस पूरे वाकये पर अपनी राय रख सकते हैं. कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर दें.