दिल्ली’ और ‘स्मॉग’ ऐसे दो अलग नाम हैं, जो पूरी सर्दी में एक साथ ही लिए जायेंगे. दिल्ली की पहचान के साथ ये शब्द जुड़ गया है और ऐसा बेहवजह भी नहीं है. यहां वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य से 20 गुना ऊपर है. ऊपर से दिवाली आने वाली है, जिससे इसमें बेहिसाब इज़ाफ़ा होगा. दिवाली के अगले दिन समाचारों की सुर्खियां आपको बढ़े हुए प्रदूषण का लेवस बता देंगी, आसमान के नज़ारे वास्तविकता का अनुभव करा देंगे.

newsclick

सोशल मीडिया पर दिल्ली स्मॉग छाया हुआ है. हर कोई अपने तरीके से इस पर बात कर रहा है. किसी ने मीम (Meme) का सहारा लिया, कोई तस्वीरों के माध्यम से इसकी गंभीरता को समझा रहा तो कोई अपनी बात सीधे शब्दों में कह दे रहा है.

बाकि दुनिया के लोग अपना कल नहीं देख पाते, दिल्ली वालों को सर्दियों में अपना आज देखना भी मुश्किल हो जाता है.